चैस सुपर लीग : कौन पहुंचेगा फाइनल,आज होगा तय
चैस सुपर लीग अपने पहले पड़ाव को पार करते हुए आज अपने क्वालिफायर चरण मे प्रवेश करने वाली है । आज होने वाले मुकाबलों मे कौन से दो टीमें क्वाइनडीसीएक्स चैस सुपर लीग के पहले खिताब की जंग लड़ेंगी यह अब से कुछ देर बाद तय हो जाएगा । खैर अंतिम दिन हर टीम नें अपनी तरफ से बेहतरीन खेल दिखाने की कोशिश की और लगातार मुकाबलों के बदलते परिणामों के बीच पिवोटल पान्स नें सभी को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया और सबसे आगे चल रही किंग्स लेयर्स को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा , पहले क्वालिफायर मे यह दोनों टीम आज रात 8 बजे मुक़ाबला खेलेंगी और जीतने वाली टीम सीधे फाइनल पहुँच जाएगी जबकि हारने वाली टीम क्वालिफायर दो के विजेता से खेलेगी ,क्वालिफायर 2 मे ब्रूटल बिशप और रूथलेस किंग्स मुक़ाबला खेलेंगे । देखे सीधा मुक़ाबला लाइव हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर रात 8 बजे से...
चैस सुपर लीग – पिवोटल पान रही लीग चरण की सर्वश्रेष्ठ टीम
40 लाख रुपेय पुरुष्कार राशि वाली भारत की पहली शतरंज लीग क्वाइन डीसीएक्स चैस सुपर लीग के पाँचवें दिन के खेल के बाद चार टीम प्लेऑफ मे पहुँच गयी है । लीग चरण मे पिवोटल पान टीम शीर्ष पर रही , अंतिम दिन टीम नें क्रेज़ी नाइट्स को 4-2 से पराजित करते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया ,
इस मैच मे पिवोटल की ओर से खेलते हुए अभिजीत गुप्ता नें हिकारु नाकामुरा को ,डिंग लीरेन नें कृष्णन शशिकिरण को ,अब्दुमालिक ज़्हंसाया नें मेरी गोम्स को तो सविता श्री नें मृदुल देहांकर को पराजित किया ।
दो अन्य मुकाबलों मे भी जोरदार संघर्ष देखने को मिला । अनीश गिरि के नेत्तृत्व वाली द किंग्सलेयर्स नें सेरगी कार्याकिन के नेत्तृत्व वाली क्विंटेसेंसियल क्वीन से 3 -3 से ड्रॉ खेलते हुए लीग चरण मे दूसरा स्थान हासिल किया और प्ले ऑफ मे जगह बना ली । वांग हाओ और विदित गुजराती के नेत्तृत्व वाली ब्रूटल बिशप नें तैमूर रद्जाबोव और हरिका द्रोणावल्ली के नेत्तृत्व वाली रूथलेस रूक्स से एक करीबी मुक़ाबला ड्रॉ खेला और इसके साथ दोनों टीम क्रमशः तीसरे और चौंथे स्थान पर रहते हुए प्ले ऑफ मे पहुँच गयी और अब क्वालिफायर 2 में उन्हे आपस में फिर टकराना होगा जबकि क्वालिफायर 1 में पिवोटल पान और किंग्सलेयर्स सीधे फाइनल पहुंचने की कोशिश करेंगे ।
पांचवे दिन के खेल का लाइव विश्लेषण
देखे क्वालिफायर मुकाबलों के सीधा प्रसारण
देखे सभी मुक़ाबले