chessbase india logo

फीडे ग्रांड स्विस R9 : करूआना की अलीरेजा पर जीत से गर्माया माहौल , शशिकिरण ने भी की वापसी

by Niklesh Jain - 06/11/2021

फीडे ग्रांड स्विस 2021 टूर्नामेंट में ख़िताबी जंग या यूं कहे की कैंडीडेट में जगह बनाने की आखिरी उम्मीद को कौन अपनी हकीकत बनाएगा यह अब पूरी तरह बचे हुए दो रोमांचक मुकाबलों के परिणामों पर निर्भर करेगा । नौवे राउंड में अब तक अपराजित चले आ रहे फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा को पराजित करते हुए टॉप सीड यूएसए के फबियानों करूआना नें न सिर्फ वापसी कर ली बल्कि यह बता दिया की वह यह अंतिम ट्रेन को छोड़ने के मूड में नहीं है । साथ ही यह मैच विश्व नंबर 3 और नंबर 4 के बीच की भी जंग था जिसमें इस बार तो करूआना बाजी मार गए । भारत के लिहाज से यह राउंड अच्छा साबित हुआ और कृष्णन शशिकिरण नें शानदार वापसी करते हुए उक्रेन के दिग्गज पावेल एलजनोव को पराजित कर दिया और अब वह टाईब्रेक पर चौंथे स्थान पर पहुँच गए है । पढे यह लेख Photo FIDE / Mark Livshitz and Anna Shtourman

फीडे ग्रांड स्विस शतरंज – करूआना नें अलीरेजा को हराकर बढ़ाया रोमांच

फीडे ग्रांड स्विस में जब ऐसा लगने लगा था की शानदार लय में चल रहे फ्रांस के 18 वर्षीय अलीरेजा फिरौजा खिताब जीत लेंगे  

तभी विश्व नंबर 3 फबियानों करूआना नें वापसी करते उन्हे पराजित कर दिया और ख़िताबी दौड़ को रोममंचक बना दिया , कारो कान ओपनिंग में करूआना नें अपने प्यादो से कमाल की जीत हासिल की । और इस जीत से अब उनके कैंडीडेट में जगह बनाने की संभावना फिर से मजबूत हो गयी है । 

,अब इन दोनों के अलावा इंग्लैंड के डेविड हावेल 6.5 अंक बनाकर सयुंक्त पहले स्थान पर है ,उन्होने अंटोन कोरोबोव को पराजित किया 

हालांकि भारत के लिए अच्छी बात यह है की अलीरेजा से हारने के बाद भारत के कृष्णन शशिकिरण नें वापसी करते हुए उक्रेन के दिग्गज खिलाड़ी पावेल एलजनोव को मात देते हुए एक बार फिर शीर्ष 2 में आने की उम्मीद जगा ली है । फिलहाल शशि 6 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है ।

भारत के अन्य खिलाड़ियों में नौवे राउंड में पेंटाला हरिकृष्णा नें यूएसए के सेवियन सेमुयल से

तो निहाल सरीन नें रोमानिया के बोगदान डेनियल से बाजी ड्रॉ खेली और अब दोनों 5.5 अंको पर खेल रहे है । रौनक साधवानी 5 अंक ,अर्जुन एरिगासी 4.5 अंक ,प्रग्गानंधा और सेथुरमन 4 अंक तो गुकेश और सूर्या शेखर गांगुली 3.5 अंक बनाकर खेल रहे है ।

Rank after Round 9

Rk.SNo NameFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3  TB4 
13
GMFirouzja AlirezaFRA27706,546,550,034,500,0
21
GMCaruana FabianoUSA28006,544,549,035,750,0
334
GMHowell David W LENG26586,538,542,029,750,0
454
GMSasikiran KrishnanIND26406,043,546,029,750,0
511
GMYu YangyiCHN27046,043,047,531,000,0
64
GMVachier-Lagrave MaximeFRA27636,043,047,030,000,0
726
GMPredke AlexandrRUS26666,042,046,028,250,0
832
GMShirov AlexeiESP26596,041,044,528,250,0
939
GMOparin GrigoriyRUS26546,040,543,528,000,0
1033
GMAnton Guijarro DavidESP26586,040,042,526,500,0
1127
GMSargissian GabrielARM26646,039,543,028,000,0
1240
GMSevian SamuelUSA26546,039,042,527,500,0
135
GMVitiugov NikitaRUS27276,038,041,528,000,0
1489
GMPetrosyan ManuelARM26055,544,548,028,750,0
1565
GMKeymer VincentGER26305,543,047,027,750,0
1641
GMNihal SarinIND26525,542,546,027,000,0
1763
GMShevchenko KirillUKR26325,540,543,023,500,0
1820
GMKorobov AntonUKR26905,539,543,525,500,0
196
GMEsipenko AndreyRUS27205,539,543,025,250,0
208
GMDubov DaniilRUS27145,539,543,025,000,0
2110
GMFedoseev VladimirRUS27045,539,543,024,750,0
2228
GMSjugirov SananRUS26635,539,042,526,250,0
2350
GMDeac Bogdan-DanielROU26435,539,041,524,750,0
2472
GMKuzubov YuriyUKR26245,539,041,523,750,0
2521
GMKryvoruchko YuriyUKR26865,538,041,524,500,0
2612
GMMaghsoodloo ParhamIRI27015,537,541,024,250,0
279
GMAlekseenko KirillRUS27105,537,040,023,000,0
2814
GMArtemiev VladislavRUS26995,536,540,024,250,0
297
GMHarikrishna PentalaIND27195,535,538,022,250,0
3038
GMNajer EvgeniyRUS26545,042,546,523,500,0
3149
GMSaric IvanCRO26445,041,544,522,250,0
3246
GMSwiercz DariuszUSA26475,040,543,521,000,0
3387
GMTer-Sahakyan SamvelARM26075,040,044,024,500,0
3429
GMGrandelius NilsSWE26625,039,543,023,000,0
3544
GMSarana AlexeyRUS26495,039,042,522,500,0
3619
GMWojtaszek RadoslawPOL26915,038,542,023,000,0
3713
GMXiong JefferyUSA27005,038,542,021,000,0
3852
GMBluebaum MatthiasGER26405,038,541,019,750,0
392
GMAronian LevonARM27825,038,042,023,250,0
4058
GMNiemann Hans MokeUSA26385,038,040,521,250,0
4116
GMEljanov PavelUKR26915,037,541,522,250,0
4247
GMAbdusattorov NodirbekUZB26465,037,540,021,500,0
4370
GMYilmaz MustafaTUR26265,036,539,019,250,0
4484
GMSadhwani RaunakIND26095,035,539,019,250,0
4580
GMAntipov Mikhail Al.RUS26195,033,536,017,750,0
4664
GMPonomariov RuslanUKR26314,544,048,523,500,0
4783
GMIndjic AleksandarSRB26124,543,047,523,000,0
4831
GMPonkratov PavelRUS26594,543,046,520,500,0
4948
GMTari AryanNOR26464,543,045,521,500,0
5074
GMHovhannisyan RobertARM26224,540,545,022,500,0

देखे राउंड 9 के सभी मुक़ाबले 

 

 


Related news:
चीन की लेई टिंगजी बनी फीडे महिला ग्रांड स्विस विजेता

@ 09/11/2021 by Niklesh Jain (hi)
अलीरेजा नें जीता ग्रांड स्विस , करूआना बने उपविजेता

@ 09/11/2021 by Niklesh Jain (hi)
फीडे महिला ग्रांड स्विस R9 : जीत से जगाई हरिका नें उम्मीद

@ 06/11/2021 by Niklesh Jain (hi)
फीडे ग्रांड स्विस R7 : शशि नें मकसीम से खेला ड्रॉ अब अलीरेजा से सामना

@ 04/11/2021 by Niklesh Jain (hi)
फीडे महिला ग्रांड स्विस R7 : हरिका को जीत की सख्त जरूरत

@ 04/11/2021 by Niklesh Jain (hi)
फीडे महिला ग्रांड स्विस R6 : जीत से चूकी हरिका

@ 02/11/2021 by Niklesh Jain (hi)
फीडे ग्रांड स्विस R6 : शशिकिरण सयुंक्त बढ़त मे शामिल

@ 02/11/2021 by Niklesh Jain (hi)
फीडे ग्रांड स्विस R3 : निहाल नें फिर दिखाया कमाल

@ 30/10/2021 by Niklesh Jain (hi)
फीडे महिला ग्रांड स्विस R3 : स्टेफनोवा को हरा हरिका ने पकड़ी रफ्तार

@ 30/10/2021 by Niklesh Jain (hi)
फीडे ग्रांड स्विस R2 : निहाल से नहीं जीत पाये करूआना

@ 29/10/2021 by Niklesh Jain (hi)
फीडे ग्रांड स्विस R1: निहाल सरीन की जीत से शुरुआत

@ 28/10/2021 by Niklesh Jain (hi)
फीडे ग्रांड स्विस 2021: आखिरकार हुआ शुभारंभ

@ 27/10/2021 by Niklesh Jain (hi)

Contact Us