chessbase india logo

अलीरेजा नें जीता ग्रांड स्विस , करूआना बने उपविजेता

by Niklesh Jain - 09/11/2021

ईरान मे जन्मे और अब फ्रांस के लिए खेलने वाले  18 वर्षीय अलीरेजा फिरौजा नें एक नया इतिहास रच दिया है , वर्तमान विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के ही नक्शे कदम पर चलते हुए वह  इस उम्र मे फीडे कैंडीडेट के लिए चयनित हो चुके है मतलब उनके पास अगले साल ही विश्व चैम्पियन के चैलेंजर बनने का एक सुनहरा मौका होगा । फीडे ग्रांड स्विस के अंतिम राउंड में अलीरेजा नें एक आसान ड्रॉ खेलते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया साथ ही विश्व नंबर 5 बनकर अपना सफर खत्म किया ,वही विश्व के नंबर 3 खिलाड़ी फबियानों करूआना नें शानदार खेल दिखाते हुए दूसरा स्थान हासिल करते हुए कैंडीडेट को एक बार फिर जीतने के इरादे जता दिये है । भारत की ओर से निहाल सरीन सबसे बेहतर 18 वें स्थान पर रहे । पढे यह लेख ....  Photo FIDE / Mark Livshitz and Anna Shtourman

फीडे ग्रांड स्विस शतरंज – फ्रांस के अलीरेजा बने विजेता और यूएसए के करूआना उपविजेता

फीडे ग्रांड स्विस के अंतिम और 11 वे राउंड मे फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा नें रूस के ओपरिन गृगोराय से तो यूएसए के फबियानों करूआना नें रूस के अलेक्ज़ेंडर प्रेडके से ड्रॉ खेलते हुए क्रमशः पहला और दूसरा स्थान हासिल कर लिया, जबकि ओपरिन गृगोराय तीसरे स्थान पर रहे ।

18 वर्षीय अलीरेजा फिरौजा नें दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी में यह खिताब जीतकर फीडे कैंडीडेट में जगह बनाते हुए इतिहास रच दिया उनसे पहले सिर्फ मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें 17 वर्ष की उम्र में फीडे कैंडीडेट में जगह बनाई थी पर तब फीडे कैंडीडेट 8 की जगह 11 खिलाड़ियों का होता था ।

यूएसए के और प्रतियोगिता के टॉप सीड फबियानों भी कैंडीडेट में अपना स्थान बनाने में सफल रहे । आपको बता दे की शतरंज में फीडे कैंडीडेट जीतने वाला खिलाड़ी ही मौजूदा विश्व चैम्पियन को चुनौती पेश करता है ।

भारतीय खिलाड़ियों में निहाल सरीन 6.5 अंक बनाकर 18वे स्थान पर रहे ,बड़ी बात यह रही की वह पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रहे

, पेंटाला हरिकृष्णा 6.5 अंक बनाकर टाईब्रेक में 30वे स्थान पर रहे ,

एक समय सबसे आगे चल रहे कृष्णन शशि किरण अंतिम दोनों मैच हारकर 6 अंक बनाकर 31वे स्थान पर रहे।

Player overview for IND

IND

 

SNoNameRtgFED1234567891011Pts.Rk.Group
7GMHarikrishna Pentala2719IND½011½½1½½½½6,530Open
25GMAdhiban B.2672IND½0001½½½0½14,590Open
41GMNihal Sarin2652IND1½1½½½½½½½½6,518Open
53GMGukesh D2640IND1½½½00½0½1½5,075Open
54GMSasikiran Krishnan2640IND½1½½11½01006,031Open
60GMErigaisi Arjun2634IND½½½0101½½½½5,558Open
79GMSethuraman S.P.2620IND½½0½½0½1½½04,583Open
81GMPraggnanandhaa R2618IND½1½010½½0½½5,072Open
82GMGanguly Surya Shekhar2617IND½½001½½½0104,588Open
84GMSadhwani Raunak2609IND½0½½110½10½5,557Open

अन्य भारतीय खिलाड़ियों में रौनक साधवानी ,अर्जुन एरिगासी 5.5 अंक ,प्रग्गानंधा ,गुकेश डी 5 अंक , सेथुरमन एसपी ,सूर्या शेखर गांगुली और अधिबन भास्करन 4.5 अंक बनाने में सफल रहे ।

देखे सभी मुक़ाबले 


Related news:
चीन की लेई टिंगजी बनी फीडे महिला ग्रांड स्विस विजेता

@ 09/11/2021 by Niklesh Jain (hi)
फीडे ग्रांड स्विस R9 : करूआना की अलीरेजा पर जीत से गर्माया माहौल , शशिकिरण ने भी की वापसी

@ 06/11/2021 by Niklesh Jain (hi)
फीडे महिला ग्रांड स्विस R9 : जीत से जगाई हरिका नें उम्मीद

@ 06/11/2021 by Niklesh Jain (hi)
फीडे ग्रांड स्विस R7 : शशि नें मकसीम से खेला ड्रॉ अब अलीरेजा से सामना

@ 04/11/2021 by Niklesh Jain (hi)
फीडे महिला ग्रांड स्विस R7 : हरिका को जीत की सख्त जरूरत

@ 04/11/2021 by Niklesh Jain (hi)
फीडे महिला ग्रांड स्विस R6 : जीत से चूकी हरिका

@ 02/11/2021 by Niklesh Jain (hi)
फीडे ग्रांड स्विस R6 : शशिकिरण सयुंक्त बढ़त मे शामिल

@ 02/11/2021 by Niklesh Jain (hi)
फीडे ग्रांड स्विस R3 : निहाल नें फिर दिखाया कमाल

@ 30/10/2021 by Niklesh Jain (hi)
फीडे महिला ग्रांड स्विस R3 : स्टेफनोवा को हरा हरिका ने पकड़ी रफ्तार

@ 30/10/2021 by Niklesh Jain (hi)
फीडे ग्रांड स्विस R2 : निहाल से नहीं जीत पाये करूआना

@ 29/10/2021 by Niklesh Jain (hi)
फीडे ग्रांड स्विस R1: निहाल सरीन की जीत से शुरुआत

@ 28/10/2021 by Niklesh Jain (hi)
फीडे ग्रांड स्विस 2021: आखिरकार हुआ शुभारंभ

@ 27/10/2021 by Niklesh Jain (hi)

Contact Us