अर्जुन एरिगासी नें रचा इतिहास बने नेशनल चैम्पियन
04/03/2022 -भारत की 58वीं नेशनल सीनियर का खिताब तेलांगना के युवा खिलाड़ी अर्जुन एरिगासी नें जीत लिया है । भारत का भविष्य कहे जा रहे अर्जुन नें अंतिम राउंड मे पीएसपीबी के एसपी सेथुरमन से ड्रॉ खेलते हुए बेहतर टाईब्रेक के आधार पर अपना पहला राष्ट्रीय खिताब जीत लिया । अर्जुन पूरे टूर्नामेंट मे अविजित रहे ,उन्होने 6 जीत दर्ज की और 5 ड्रॉ खेले । अर्जुन के अलावा तमिलनाडू के डी गुकेश और पी इनियन भी 8.5 अंक बनाने में कामयाब रहे पर टाईब्रेक के आधार पर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे । कुल 30 लाख पुरुष्कार राशि वाली इस प्रतियोगिता में अर्जुन को पहले पुरुष्कार के तौर पर छह लाख रुपेय दिये गए । इस प्रतियोगिता के बाद अर्जुन अपनी लाइव रेटिंग 2671 तक पहुंचाने में कामयाब रहे है । पढे यह लेख

