फीडे ग्रां प्री 2022: R4 : विदित नें अरोनियन से खेला ड्रॉ
08/02/2022 -बर्लिन मे चल रही फीडे ग्रां प्री अब अपने पहले पड़ाव के खत्म होने के करीब आ गयी है और ऐसे मे इस बात पर सबकी नजरे है की कौन से चार खिलाड़ी प्ले ऑफ सीधे जगह बना लेंगे । भारत के दोनों खिलाड़ी विदित गुजराती और पेंटाला हरिकृष्णा अभी प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर तो नहीं हुए है पर अगर कोई संभावना बनेगी तो वो सिर्फ लगातार दो मैच जीतने से ही बन सकती है। राउंड 4 मे विदित का मैच अरोनियन से ड्रॉ रहने से जहां विदित को अपने मैच जीतने के अलावा अरोनियन के परिणाम पर निर्भर रहना होगा तो हरिकृष्णा का रास्ता वेसली सो को पराजित कर ही बन सकता है । पढे यह लेख और जाने क्या है प्ले ऑफ का गणित !

