chessbase india logo

तेपे सिगमन 2022 : अर्जुन की धमाकेदार शुरुआत

by Niklesh Jain - 04/05/2022

स्वीडन के सबसे प्रतिष्ठित सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट मे इस बार भारत के युवा ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी को खेलने का मौका मिला है और अर्जुन नें इस चयन को सही साबित करते हुए पहले ही दिन स्पेन के दिग्गज ग्रांड मास्टर अलेक्सी शिरोव को पराजित करते हुए धमाके के साथ टूर्नामेंट की सफल शुरुआत की है । सफ़ेद मोहरो से खेल रहे अर्जुन के खेल जीवन मे वह पहली बार शिरोव से मुक़ाबला कर रहे थे और पूरे मैच मे उनका ओपनिंग ,मिडिल खेल और अंत के खेल मे गज़ब का नियंत्रण देखने को मिला । इस जीत के बाद अर्जुन लाइव फीडे रेटिंग मे 2680 में जा पहुँचें है और जैसा की प्रतियोगिता में उन्हे छठी वरीयता मिली है अगर सब कुछ ठीक रहा तो अर्जुन इसी टूर्नामेंट से 2700 का आंकड़ा छू सकते है । पढे यह लेख 

तेपे सिगेमन इंटरनेशनल शतरंज – अर्जुन नें शिरोव को दी मात

तेपे सिगमन इंटरनेशनल शतरंज मे पहली बार खेल रहे भारत के युवा ग्रांड मास्टर 18 वर्षीय अर्जुन एरिगासी नें पहले ही दिन धमाके के साथ प्रतियोगिता की शुरुआत की है ,

अर्जुन नें पहले राउंड मे स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी अलेक्सी शिरोव को पराजित करते हुए शुरुआती बढ़त हासिल कर ली है । अर्जुन नें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए सेमी स्लाव ओपनिंग मे 41 चालों मे शिरोव को हार मानने पर विवश कर दिया । 

देखे इस मैच का विडियो विश्लेषण 

इस जीत से अर्जुन नें अपनी लाइव रेटिंग को 2680 अंको पर पहुंचा दिया है और वह विश्व रैंकिंग में 58वें स्थान पर जा पहुंचे है । आठ खिलाड़ियों के बीच इस प्रतियोगिता में कुल राउंड रॉबिन आधार पर 7 राउंड खेले जाने है और अर्जुन को इसमें पाँचवीं वरीयता मिली है ।

पहले दिन अन्य परिणामों में यूएई के सलेम सालेह नें चेक गणराज्य के डेविड नवारा को पराजित किया

जबकि इंग्लैंड के माइकल एडम्स नें यूएसए के नीमन हंस मोके से

तो मेजबान स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस नें नीदरलैंड के वान फॉरेस्ट जोर्डन से बाजी ड्रॉ खेली ।

Round 1 on 2022/05/03 at 3 pm CET
Bo.No.Rtg NameResultName RtgNo.
112675
GMErigaisi Arjun1 - 0GMShirov Alexei
26958
222690
GMSalem A.R. Saleh1 - 0GMNavara David
26827
332656
GMNiemann Hans Moke½ - ½GMAdams Michael
26986
442635
GMGrandelius Nils½ - ½GMVan Foreest Jorden
27155
Round 2 on 2022/05/04 at 3 pm CET
Bo.No.Rtg NameResultName RtgNo.
182695
GMShirov AlexeiGMVan Foreest Jorden
27155
262698
GMAdams MichaelGMGrandelius Nils
26354
372682
GMNavara DavidGMNiemann Hans Moke
26563
412675
GMErigaisi ArjunGMSalem A.R. Saleh
26902

 

दूसरे राउंड में अर्जुन अब सफ़ेद मोहरो से सलेम सालेह से मुक़ाबला खेलेंगे ।



Contact Us