अर्जुन एरिगासी नें जीता दिल्ली ओपन 2022 का खिताब
30/03/2022 -बहुत कम टूर्नामेंट होते है जिसमें अंतिम राउंड के पहले तीन टेबल पर आपको परिणाम देखने को मिले पर दिल्ली ओपन 2022 के अंतिम राउंड का नजारा कुछ ऐसा ही था । पहले तीन स्थान के लिए जोरदार संघर्ष हुआ और तीनों ही मैच मे परिणाम जीत हार के तौर पर सामने आया ,भारत के वर्तमान राष्ट्रीय चैम्पियन अर्जुन एरिगासी नें एक बार फिर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर बाजी मारते हुए विजेता का स्थान पाया तो डी गुकेश को उपविजेता का स्थान हासिल हुआ । हर्षा भारतकोठी इस टूर्नामेंट मे नई सनसनी बनाकर उभरे और तीसरे स्थान पर जगह बनाने मे कामयाब रहे । इस टूर्नामेंट मे ख़िताबी जीत हार से ज्यादा इस बात भी महत्व रहा की आने वाले शतरंज ओलंपियाड में कौन से खिलाड़ी अपनी रेटिंग को बेहतर कर जगह बना पाएंगे । पढे यह लेख

