चेसेबल मास्टर्स :डिंग नें जीता खिताब ,प्रग्गा नें जीता दिल
चेसबल मास्टर्स के फाइनल को जीतकर विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी चीन के डिंग लीरेन भले ही विजेता बन गए हो पर दुनिया भर के शतरंज प्रेमियों का दिल भारत के 16 वर्षीय ग्रांड मास्टर प्रग्गानंधा नें जीत लिया । पहले दिन डिंग के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने वाले प्रग्गानंधा को आखिर में हार का सामना करना पड़ा था और ऐसे में जब लग रहा था की दूसरे दिन डिंग के लिए एक आसान जीत हो सकती है ,प्रग्गा नें कमाल की वापसी करते हुए डिंग को 2.5-1.5 से हराकर दूसरा दिन अपने नाम किया और उसके बाद टाईब्रेक ब्लिट्ज तक मैच को ले गए । हालांकि अंत में डिंग किसी तरह 1.5-0.5 से टाईब्रेक तो जीत गए और खिताब भी पर दुनिया के सामने प्रग्गा नें सबको प्रभावित कर दिया । पढे यह लेख
चेसेबल मास्टर्स - प्रग्गानंधा बने उपविजेता
भारत के 16 वर्षीय ग्रांड मास्टर आर प्रग्गानंधा नें चेसबल मास्टर्स के साथ ही शतरंज की दुनिया में अपनी प्रतिभा की एक नयी तस्वीर पेश की और भले ही वह खिताब जीतने का इतिहास बनाने से चूक गए है पर उन्होने अपने भविष्य का अंदेशा सभी को दे दिया है ।
फाइनल के पहले दिन डिंग से 2.5-1.5 से हारने वाले प्रग्गानंधा नें दूसरे दिन पहला मैच ड्रॉ खेलकर दिन की शुरुआत की और दूसरे राउंड में सफ़ेद मोहरो से पराजित करते हुए सनसनी फैला दी और साथ ही 1.5-0.5 से बढ़त बना ली इसके बाद उन्होने अगले दोनों राउंड डिंग के बहुत ज़ोर लगाने पर भी ड्रॉ खेले और दूसरा दिन 2.5-1.5 से अपने नाम कर लिया
इस दौरान ऐसे कई मौके आए जब प्रग्गा के खेल नें डिंग को सर पकड़ने पर विवश कर दिया , टाईब्रेक मुक़ाबले में प्रग्गा पहले मैच में जीत के बेहद करीब जाके जीत से चूक गए और मैच ड्रॉ हो गया
पर आखिरी मुक़ाबले में डिंग नें आखिरकार जीत दर्ज कर खिताब अपनें नाम कर लिया
टूर्नामेंट मैच टेबल
प्रग्गानंधा फिलहाल टूर में दूसरे स्थान पर चल रहे है और 61250 डालर कमा चुके है
हिन्दी चेसबेस इंडिया पर अंतिम दिन मैच का सीधा प्रसारण किया गया '