कार्लसन नें रिकॉर्ड 5वीं बार जीता नॉर्वे शतरंज का खिताब
दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित शतरंज टूर्नामेंट के नाम से अपनी जगह बना चुके नॉर्वे शतरंज के दसवें संस्करण का समापन विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के रिकॉर्ड पाँचवीं बार विजेता बनने के साथ हो गया । कार्लसन नें अंतिम राउंड में बुल्गारिया के पूर्व विश्व चैम्पियन वेसेलीन टोपालोव को टाईब्रेक में हराते हुए 16.5 अंको के साथ खिताब अपने नाम किया हालांकि एक समय ऐसा लग रहा था की शायद ममेद्यारोव हमवतन रद्जाबोव को मात देकर विजेता बन जाएँगे पर ऐसा हुआ नहीं और वह सिर्फ मैच ड्रॉ कर सके और टाईब्रेक हारकर दूसरे स्थान पर रहे । भारत के 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें अंतिम राउंड में मेजबान देश के आर्यन तारी को टाईब्रेक में मात देकर ना सिर्फ तीसरा स्थान हासिल किया बल्कि एक बार फिर दिखाया की उनके अंदर बहुत शतरंज बाकी है , पढे यह लेख
कार्लसन नें जीता नॉर्वे शतरंज का खिताब ,आनंद रहे तीसरे स्थान पर
नॉर्वे शतरंज के 10वे संस्करण का खिताब रिकॉर्ड पाँचवीं पर मौजूदा विश्व चैम्पियन मेजबान नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें अपने नाम कर लिया कार्लसन नें पिछले 4 खिताब तो लगातार अपने नाम किए है ।
अंतिम राउंड मे कार्लसन नें बुल्गारिया के वेसेलीन टोपालोव से क्लासिकल मुक़ाबला ड्रॉ खेलकर और उसके बाद टाईब्रेक जीतकर 1.5 अंक जुटाये और 16.5 अंको के साथ पहले स्थान पर रहे
जबकि आनंद को हराकर खिताब के नजदीक पहुँच गए अजरबैजान के शाखिरयार ममेद्यारोव को अंतिम राउंड मे टाईब्रेक के दौरान हमवतन तैमूर रद्जाबोव से हार का सामना करना पड़ा और वह सिर्फ 1 अंक और जोड़कर 15.5 अंको के साथ दूसरे स्थान पर रहे ,
भारत के विश्वनाथन आनंद नें अंतिम राउंड मे नॉर्वे के आर्यन तारी को टाईब्रेक मे हराकर 1.5 अंक हासिल किए और वह 14.5 अंको के साथ तीसरे स्थान पर रहे ।
आखिरी राउंड में फ्रांस के मकसीम लागरेव नें नीदरलैंड के अनीश गिरि को मात देकर कुल 14 अंको के साथ चौंथा स्थान हासिल किया
जबकि यूएसए के वेसली सो चीन के वांग हाउ को मात देकर 12.5 अंको के साथ पांचवें स्थान पर रहे ।
देखे सभी मुक़ाबले