सुपरबेट रैपिड : अपराजित आनंद की खिताब की ओर
21/05/2022 -ग्रांड चैस टूर के दूसरे पड़ाव सुपरबेट रैपिड शतरंज में भारत के विश्वनाथन आनंद के शानदार खेल का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार दूसरे दिन के आनंद की एकल बढ़त बनी हुई है । पहले दिन लगातार तीन जीत दर्ज बेहतरीन शुरुआत करने वाले आनंद नें दूसरे दिन दो और जीत दर्ज करते हुए लगातार 5 जीत हासिल की । आनंद ने दूसरे दिन उक्रेन के किरिल सेवचेंकों और यूएसए के लेवोन अरोनियन को मात दी ,जबकि दिन के अंतिम राउंड में उन्होने मेजबान पोलैंड के यान डूड़ा से एक रोमांचक मुक़ाबला ड्रॉ खेला । अब अंतिम दिन आनंद को रोमानिया के डेविड , यूएसए के फबियानों करूआना और हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट से मुक़ाबला खेलना है । पढे यह लेख