chessbase india logo

59वां नेशनल सीनियर : कौस्तुव को हराकर कार्तिक एकल बढ़त पर

by Niklesh Jain - 02/01/2023

आंध्र प्रदेश के ग्रांड मास्टर कार्तिक वेंकटरमन एमपीएल 59वे नेशनल सीनियर शतरंज के खिताब को जीतने के बेहद नजदीक पहुँच गए है । 12 वे राउंड में उन्होने भारत के 78वे ग्रांड मास्टर बने और शुरुआत से टूर्नामेंट में अच्छा खेल रहे पश्चिम बंगाल के कौस्तुब चटर्जी को पराजित करते हुए 9.5 अंक बनाकर एकल बढ़त कायम कर ली है । कार्तिक के ठीक पीछे 9 अंक बनाकर पेट्रोलियम स्पोर्ट्स बोर्ड के अभिजीत गुप्ता ,रेल्वे के विशाख एनआर और शायांतन दास 9 अंक बनाकर खेल रहे । अब जब आखिरी राउंड में जब कार्तिक - विशाख से और अभिजीत शायांतन से मुक़ाबला खेलेंगे तब अंतिम मैच का परिणाम ही भारत के नया राष्ट्रीय चैम्पियन तय करेगा । पढे यह लेख 

कार्तिक सबसे आगे क्या जीतेंगे नेशनल चैंपियनशिप 

नई दिल्ली के इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रही 59वीं एमपीएल नेशनल सीनियर शतरंज चैंपियनशिप अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच गयी है और अब तक यह कह पाना संभव नहीं है की इस बार विजेता कौन बनेगा , कुल मिलाकर अंतिम राउंड बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है ।

हालांकि 12वे राउंड में आंध्र प्रदेश के ग्रांड मास्टर कार्तिक वेंकटरमन नें एक दिन पहले ही ग्रांड मास्टर बने पश्चिम बंगाल के कौस्तुब चटर्जी को पराजित करते हुए एकल बढ़त बनाकर अपना दावा जरूर मजबूत कर लिया है । कार्तिक नें काले मोहरो से खेलते हुए ओपन केटलन ओपनिंग में 35 चालों में बाजी अपने नाम करते हुए 9.5 अंक बना लिए है ।

वहीं दूसरे बोर्ड पर पीएसपीबी के अभिजीत गुप्ता नें सबसे आगे चल रहे बंगाल के अरोण्यक घोष को पराजित करते हुए

तो रेल्वे के शायांतन दास नें तामिलनाडु हरी माधवन को मात देते हुए अपनी ख़िताबी उम्मीद को बरकरार रखा है ।

रेल्वे के विशाख एनआर नें चौंथे बोर्ड पर रेल्वे के ही दीपन चक्रवर्ती को पराजित करते हुए खुद को ख़िताबी दौड़ मे बनाए रखा है 

राउंड 12 के बाद शीर्ष 10 

Rank after Round 12

Rk.SNoNameFEDRtgClub/CityPts. TB1  TB2  TB3  TB4  TB5 
110GMKarthik VenkataramanIND2503Andhra Pradesh9,5849070,5007
23GMGupta AbhijeetIND2601PSPB9879368,0009
35GMVisakh N RIND2544RSPB984,59167,2507
418IMDas SayantanIND2475RSPB971,576,557,2508
57IMAronyak GhoshIND2521RSPB8,5899666,0006
68IMKoustav ChatterjeeIND2508West Bengal8,5889462,7507
714GMMitrabha GuhaIND2487West Bengal8,587,59465,0006
832Hari Madhavan N BIND2385Tamil Nadu8,582,58859,7507
925IMSrihari L RIND2429Tamil Nadu8,57984,558,7505
1013IMShyaamnikhil PIND2490RSPB8,5758055,5006

13 वे राउंड की पेयरिंग 

Pairings/Results

Round 13 on 2023/01/03 at 0900 HRS

Bo.No.NameTypRtgClub/CityPts.ResultPts.NameTypRtgClub/CityNo.
110GMKarthik Venkataraman2503Andhra Pradesh9GMVisakh N R2544RSPB5
218IMDas Sayantan2475RSPB99GMGupta Abhijeet2601PSPB3
37IMAronyak GhoshU202521RSPBGMMitrabha Guha2487West Bengal14
432Hari Madhavan N BU202385Tamil NaduIMKoustav ChatterjeeU202508West Bengal8
513IMShyaamnikhil P2490RSPBIMSrihari L RU182429Tamil Nadu25
61GMSethuraman S.P.2642PSPB88GMDeepan Chakkravarthy J.2457RSPB20
79GMIniyan PU202507Tamil Nadu88IMAnuj ShrivatriU182414Madhya Pradesh26
828IMAudi Ameya2401Goa88IMVignesh N R2493RSPB12
917GMChanda Sandipan2475West Bengal88FMPanesar VedantU202387Maharashtra30
1037IMNitin S.2372RSPB88IMHarshavardhan G BU202434Tamil Nadu22




Contact Us