विश्व रैपिड ब्लिट्ज़ का आगाज ! देखे LIVE प्रसारण
विश्व टीम रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज चैंपियनशिप का शुभारंभ कज़ाकिस्तान की राजधानी अलमाटी में हो गया है और आज से रैपिड चैंपियनशिप के मुक़ाबले भी शुरू हो जाएँगे । पहले तीन दिन 26 से 28 दिसंबर के दौरान विश्व रैपिड चैंपियनशिप खेली जाएगी जबकि 29 और 30 दिसंबर को विश्व ब्लिट्ज़ चैंपियनशिप खेली जाएगी । इस बार भी चार विश्व खिताब ( दो पुरुष , दो महिला ) दाँव पर होंगे और देखना होगा की क्या कोई भारतीय विश्व खिताब जीत पाएगा । 43 देशो के करीब 300 दिग्गज खिलाड़ी शतरंज के इस फटाफट फॉर्मेट में शिरकत करने जा रहा है । आइये आप कब और कहाँ देख सकते है , सीधा प्रसारण ... तस्वीरे - अमृता मोकल चैसबेस इंडिया
विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप आज से देखे सीधा प्रसारण
शतरंज के फटाफट फॉर्मेट रैपिड और ब्लिट्ज़ की विश्व चैंपियनशिप शुरू होने मे अब कुछ ही दिन रह गए है और ऐसे मे सबकी नजरे इस बार पर रहने वाली है की क्या कोई भारतीय इस बार विश्व खिताब अपने नाम कर सकता है ।
रैपिड भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होने जा रहा है और रात 9 बजे तक चलेगा
ब्लिट्ज़ के मुक़ाबले भी दोपहर 3 बजे से शुरू होके रात 9 बजे तक चलेंगे
आप देखे सीधा प्रसारण हिन्दी चेसबेस इंडिया पर
ओपनिंग की तस्वीरे
सागर शाह और अमृता मोकल आपके लिए विडियो , तस्वीरे भेजते रहेंगे सीधे अलमाटी से