chessbase india logo

पीटर स्वीडलर नें जीता तेपे सिगमन 2023 का खिताब

by Niklesh Jain - 13/05/2023

तेपे सिगमन शतरंज का खिताब रूस के अनुभवीं और दिग्गज ग्रांड मास्टर पीटर स्वीडलर नें अपने नाम कर लिया , हालांकि आखिरी राउंड अंतिम समय तक रोमांचक बना रहा ,6 राउंड के बाद सयुंक्त बढ़त पर चल रहे पीटर स्वीडलर और यूएसए के युवा ग्रांड मास्टर अभिमन्यु मिश्रा दोनों के बीच अंतिम समय तक टाइब्रेक की संभावना बनी हुई थी । पीटर के सामने थे भारत के गुकेश पर यहाँ पीटर आधा अंक बनाने मे कामयाब रहे जबकि अभिमन्यु को छह घंटे से ज्यादा चले मैराथन मुक़ाबले मे इज़राइल के दिग्गज ग्रांड मास्टर बोरिस गेलफंड से पराजित हो गए और पीटर 4.5 अंको के साथ विजेता बन गए और एक बार फिर से 2700 रेटिंग के करीब पहुँच गए है । पढे यह लेख  Photos: David Llada

रूस के पीटर स्वीडलर बने तेपे सिगमन शतरंज विजेता 

तेपे सिगमन सुपर ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट में अंतिम सातवें राउंड में भारत के डी गुकेश के खिलाफ अपना मुक़ाबला ड्रॉ खेलते हुए रूस के पीटर स्वीडलर 4.5 अंको के साथ विजेता बनने में कामयाब रहे 

गुकेश के सामने पीटर स्वीडलर को हराकर पहले स्थान पर पहुँचने की चुनौती थी पर पीटर नें गुकेश को बढ़त बनाने का कोई मौका नहीं दिया 

पीटर के साथ अंतिम राउंड के पहले तक बराबरी पर चल रहे यूएसए के अभिमन्यु मिश्रा को अंतिम राउंड में छह घंटे चले मैराथन मुक़ाबले में इज़राइल के अनुभवी खिलाड़ी बोरिस गेलफंड नें पराजित कर दिया । एक समय अभिमन्यु वजीर के एंडगेम में ड्रॉ के करीब पहुँच गए थे पर बोरिस नें अपने अनुभव के दम पर बाजी अपने नाम की 

अंतिम राउंड में अन्य मुकाबलों में भारत के अर्जुन एरिगासी नें जर्मनी के विन्सेंट केमर से 

तो मेजबान स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस नें नीदरलैंड के जॉर्डन वान फॉरेस्ट से बाजी ड्रॉ खेली ।

Final Ranking after 7 Rounds

Rk.SNo NameFEDRtg TB1 
12
GMSvidler, PeterFID26834,5
25
GMGrandelius, NilsSWE26644
6
GMGukesh, DIND27324
7
GMMishra, AbhimanyuUSA25504
53
GMVan Foreest, JordenNED26893,5
68
GMErigaisi, ArjunIND27013
71
GMGelfand, BorisISR26782,5
4
GMKeymer, VincentGER27002,5

तो 7 राउंड के बाद पीटर 4.5 अंक के साथ पहले , डी गुकेश , निल्स और अभिमन्यु 4 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर रहे । अन्य खिलाड़ियों में जॉर्डन 3.5 , अर्जुन 3 , बोरिस और विन्सेंट 2.5 अंक बनाने में सफल रहे । 

 


Contact Us