कोर्चनोई ज्यूरिच चैस चैलेंज 2017 सीधा प्रसारण
13/04/2017 -महान शतरंज खिलाड़ी विक्टर कोर्चनोई की याद में इस बार ज्यूरिच चैस चैलेंज 2017 का नामकरण किया गया है । आज से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट से भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद अंतर्राष्ट्रीय सर्किट में वापसी करते नजर आएंगे । आनंद के अलावा नाकामुरा ,क्रामनिक ,गेलफंड ,स्वीडलर ,ओपरिन ,पेललेटिएर और नेपोमनियाचटचि भाग ले रहे है । प्रतियोगिता में पहले 7 नए क्लासिकल मुक़ाबले (45 मिनट + 30 सेकंड की प्रति चाल बढ़त )और 7 ब्लिट्ज़ मुक़ाबले भी खेले जाएंगे । देखे सीधा प्रसारण चेसबेस इंडिया पर