chessbase india logo

नेशनल ब्लाइंड - सचिन नें कहा "बेस्ट ऑफ लक "

by Niklesh Jain - 09/02/2018

एक प्रतियोगिता जो संकटों से घिर गयी थी । कुछ लोगो के साहस और आप सभी के सहयोग से ब्लाइंड शतरंज एक नयी उड़ान भर रहा है । विश्वनाथन आनंद से लेकर सभी शतरंज के दिग्गज पहले ही अपना समर्थन इस प्रतियोगिता को दे चुके है । भारतीय शतरंज प्रेमियों के सहयोग से प्रयोजको की कमी को भी आपने मिलकर पूरा किया और अब भारतीय खेल जगत की सबसे बड़ी हस्ती मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर नें अपना समर्थन और शुभकामनाए ब्लाइंड खिलाड़ियों को भेजी है । खैर 9 राउंड के बाद किशन गांगुली अब अपने पांचवे राष्ट्रीय खिताब की ओर बढ़ते नजर आ रहे है और उन्हे रोकना मुश्किल सा नजर आता है । आर्यन जोशी और अश्विन माकवाना उनसे ठीक 1 अंक पीछे है और देखना होगा की आगे के राउंड मे कौन बेहतर खेल दिखाता है !! 

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ भारतीय ब्लाइंड शतरंज के पितामह श्री चारुदत्त ( फाइल फोटो )

एक दिन पहले ही ब्लाइंड शतरंज खिलाड़ियों के समर्थन पर भारतीय खेल जगत की सबसे बड़ी हस्ती क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर नें ब्लाइंड शतरंज खिलाड़ियों के लिए शुभकामना संदेश दिया । उन्होने लोगो को उनके साथ खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने का आह्वान किया । 


श्री चारुदत्त जाधव की जीवन गाथा आपके अंदर प्रेरणा का उत्साह भर देगी , जरूर देखे !!

राउंड 9 

मुंबई ,महाराष्ट्र ( निकलेश जैन ) अखिल भारतीय राष्ट्रीय शतरंज संघ ( ब्लाइंड ) के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय ब्लाइंड शतरंज चैंपियनशिप में  आज हुए राउंड 9 के बाद कर्नाटक के  किशन गांगुली की बढ़त बरकरार है ।

उन्होने दूसरे स्थान पर चल रहे महाराष्ट्र के आर्यन जोशी से ड्रॉ खेलते हुए खिताब पर अपनी बढ़त बरकरार रखी है । वही तीसरे स्थान पर चल रहे गुजरात के  अश्विन माकवाना  नें आज नें महाराष्ट्र के गौरव गड़ोडिया को पराजित करते हुए खिताब के लिए अपनी उम्मीद कायम रखी है क्यूंकी उन्हे एक राउंड बाद किशन से मुक़ाबला खेलना है ऐसे में वह किशन को हराकर अपना रास्ता बना सकते है जो फिलहाल तो मुश्किल नजर आता है । 9 राउंड के बाद किशन 7.5 अंक के साथ पहले ,

आर्यन और अश्विन 6.5 अंक के साथ सयुंक्त दूसरे तो

5.5 अंको के साथ सौन्दर्य प्रधान तीसरे स्थान पर है ।

 

राउंड 9 के बाद की स्थिति !

Rk.NameRtgFED1234567891011121314Pts. TB1  TB2  TB3 
1Kishan Gangolli1996IND*½½111111½7,50,028,006,0
2Aryan B Joshi1813IND½*½0½111116,50,025,505,0
3Makwana Ashvin K1744IND*½½1½1½1½16,50,024,254,0
4Soundarya Kumar Pradhan1753IND½½½*1½101½5,50,027,253,0
5Patra Subhendu Kumar1604IND01½0*1½0115,00,021,004,0
6Prachurya Kumar Pradhan1611IND½0*½1½011½5,00,018,503,0
7Yudhajeet De1678IND½00½*1½11½5,00,017,253,0
8Marimuthu K1613IND00½0*101½14,01,013,503,0
9Krishna Udupa1711IND001½0*½1½½4,00,014,752,0
10Patil Shirish1698IND00½0½10*½13,50,014,252,0
11Swapanil Shah1678IND0000½1½*½½3,00,511,251,0
12Samant Milind1672IND010000½½*13,00,510,752,0
13Deeptyajeet De1607IND0½0½0½½½0*2,50,011,250,0
14Gaurav Gadodia1749IND½00½0½0½0*2,00,011,000,0

राउंड 9 के सभी मैच   


Contact Us