विश्व महिला शतरंज - हम्पी अगले दौर में,भक्ति हुई बाहर
खानती मनसीस्क, रूस में चल रही विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप में दूसरे दिन भारत के लिए एक अच्छी तो एक बुरी खबर आई, भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी कोनेरु हम्पी अल्जीरिया की हयात तबौल के खिलाफ बड़ी ही आसानी से अपना मैच जीतकर अंतिम 32 में पहुँच गयी है जबकि भारत की भक्ति कुलकर्णी रूस की नतालिजा पागोनिना से 1.5-0.5 से पराजित होकर प्रतियोगिता से बाहर हो गयी है ।भक्ति के लिए किसी भी कीमत में जीत जरूरी थी पर वह बहुत कोशिश कर मैच को सिर्फ ड्रॉ ही कर सकी हरिका द्रोणावल्ली और पद्मिनी राऊत नें अपने दोनों मैच ड्रॉ खेलकर टाईब्रेकर में प्रवेश कर लिया है और अब कल जब वह फटाफट शतरंज के इस फॉर्मेट में खेलेंगी तो सिर्फ जीत ही एकमात्र रास्ता होगा अगले दौर में प्रवेश करने के लिए ।
खानती मनसीस्क , रूस में दुनिया भर से चुने हुए 64 सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ियों के बीच नॉक आउट आधार पर खेली जा रही विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप के दूसरे दिन हुए क्लासिकल मुकाबलों में फीडे विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप में भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी कोनेरु हम्पी नें पहले राउंड में अल्जीरिया की तौबाल हयात को 2-0 से पराजित करते हुए दूसरे दौर में या यूं कहे अंतिम 32 में जगह बना ली है ।
पहले मैच में आसान जीत दर्ज करने के बाद आज काले मोहरो से खेल रही हम्पी नें तौबाल के कोले सिस्टम ओपनिंग का बखूबी जबाब दिया और उनकी गलत चालों का फायदा उठाते हुए एक बेहद शानदार जीत दर्ज की ।
पहला मैच हारने के बाद भक्ति नें दूसरे मैच में काफी कोशिश की पर वह मैच सिर्फ ड्रॉ कर सकी , क्वीन गेंबिट एक्स्चेंज वेरिएसन में सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए लगातार मोहरो की अदला बदली के बीच नतालीजा नें उन्हे कोई मौका दिया ही नहीं । प्रतियोगिता में बने रहने के लिए भक्ति के पास मैच जीतकर टाईब्रेक तक जाना ही एक रास्ता था पर मैच के ड्रॉ होते ही उनका विश्व महिला चैंपियनशिप का सफर समाप्त हो गया ।
हरिका और पद्मिनी को खेलना होगा टाईब्रेकर
हरिका और जॉर्जिया की सोपीकों खुखशिविली के बीच पहला मुक़ाबला ड्रॉ होने के बाद हरिका निश्चित तौर पर आज जीत दर्ज करना चाहती थी और उन्होने कई बार खेल में थोड़ी बढ़त हासिल की भी पर वह उसे बरकरार नहीं रख सकी और काफी कोशिश करने के बाद हाथी के एंडगेम में मैच ड्रॉ रहा ।
पहली बार विश्व चैंपियनशिप के मैच का विश्लेषण चेसबेस इंडिया के हिन्दी यूट्यूब चैनल में किया जा रहा है आप भी इससे जुड़े और ससक्राइब करे
अब तक हुए सभी मैच :-