chessbase india logo

नॉर्वे शतरंज 2019 - पहला दिन - अरमागोदोन का रोमांच

by Niklesh Jain - 05/06/2019

नॉर्वे शतरंज 2019 का आगाज ही बेहद रोचक अंदाज में हुआ और पहले दिन मुक़ाबले ड्रॉ रहने का परिणाम अरमागोदोन ब्लिट्ज मुक़ाबले का रोमांच लेकर आया । वैसे तो अरमागोदोन मुक़ाबला विश्व चैंपियनशिप में खेला जाता है पर इसका प्रयोग पहली बार नॉर्वे शतरंज में इसका प्रयोग किया जा रहा है । इस मुक़ाबले में सिर्फ एक टाईब्रेक मुक़ाबला खेला जाता है जिसमें सफ़ेद मोहरे से खेल रहे खिलाड़ी को 5 मिनट तो काले मोहरो से खेल रहे खिलाड़ी को 4 मिनट दिये जाते और अगर परिणाम ना निकले तो काले मोहरो से खेल रहे खिलाड़ी को विजेता घोषित कर दिया जाता है । तो पहले राउंड के टाईब्रेक के आधार पर नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें भारत के विश्वानाथन आनंद को ,अजरबैजान के शाकिरयार ममेद्यारोव नें अमेरिका के फबियानों करूआना को , चीन के डींग लीरेन नें अमेरिका के वसली सो को ,चीन के यू यांगी नें फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव को तो अर्मेनिया के लेवान अरोनियन नें रूस के अलेक्ज़ेंडर को पराजित करते हुए अपने अभियान की शुरुआत की । पढे यह लेख 

नॉर्वे मे विश्व के शीर्ष 10 शतरंज खिलाड़ियों के बीच होने वाले दुनिया के सबसे मजबूत टूर्नामेंट अल्टिबॉक्स नॉर्वे शतरंज में क्लासिकल मुक़ाबले शुरू हो गए है और पहला मैच भारत के विश्वनाथन आनंद के लिए सबसे मुश्किल मैच रहा क्यूंकी उनके सामने थे जबरजस्त लय में चल रहे मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन ।

क्यूजीडी ओपनिंग में हुए इस मुक़ाबले में आनंद थोड़ा मुश्किल में थे और खेल के मध्य में उन्हे अपना एक प्यादा भी देना पड़ा पर अनुभवी आनंद नें अपनी बेहतरीन एंडगेम क्षमता का परिचय देते हुए 58 चालों में मैच ड्रॉ करा लिया ।

पहले राउंड के परिणाम  (क्लासिकल मुक़ाबले )

NameRtg.Nt.Pts.Pts.NameRtgNt.
GM
2875
0
½-½
0
GM
2767
GM
2774
0
½-½
0
GM
2819
GM
2805
0
½-½
0
GM
2754
GM
2779
0
½-½
0
GM
2738
GM
2752
0
½-½
0
GM
2775

वैसे तो पहले राउंड के सभी मुक़ाबले ड्रॉ रहे पर नॉर्वे शतरंज के नियम के अनुसार मैच में टाईब्रेक के आधार पर विजेता का निर्णय निकाला गया अरमागोदोन मुक़ाबला हुआ रोचक शतरंज में वैसे तो अरमागोदोन मुक़ाबला विश्व चैंपियनशिप में खेला जाता है पर इसका प्रयोग पहली बार नॉर्वे शतरंज में इसका प्रयोग किया जा रहा है । इस मुक़ाबले में सिर्फ एक टाईब्रेक मुक़ाबला खेला जाता है जिसमें सफ़ेद मोहरे से खेल रहे खिलाड़ी को 5 मिनट तो काले मोहरो से खेल रहे खिलाड़ी को 4 मिनट दिये जाते और अगर परिणाम ना निकले तो काले मोहरो से खेल रहे खिलाड़ी को विजेता घोषित कर दिया जाता है ।

परिणाम अरमागोदोन 

NameRtg.Nt.Pts.Pts.NameRtgNt.
GM
2875
0
1-0
0
GM
2767
GM
2774
0
1-0
0
GM
2819
GM
2805
0
1-0
0
GM
2754
GM
2779
0
0-1
0
GM
2738
GM
2752
0
1-0
0
GM
2775

तो पहले राउंड के टाईब्रेक के आधार पर नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें भारत के विश्वानाथन आनंद को ,अजरबैजान के शाकिरयार ममेद्यारोव नें अमेरिका के फबियानों करूआना को , चीन के डींग लीरेन नें अमेरिका के वसली सो को ,चीन के यू यांगी नें फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव को तो अर्मेनिया के लेवान अरोनियन नें रूस के अलेक्ज़ेंडर को पराजित करते हुए अपने अभियान की शुरुआत की । 

पहले राउंड के मुक़ाबले का हिन्दी विश्लेषण !

हिन्दी में मैच के विश्लेषण देखने के लिए सबस्क्राइब करे हमारा हिन्दी चेसबेस इडिया यूट्यूब चैनल 

पहले राउंड के बाद स्थिति 

M. Carlsen1,5
S. Mamedyarov1,5
Ding Liren1,5
L. Aronian1,5
Yu Yangyi1,5
V. Anand0,5
F. Caruana0,5
M. Vachier-Lagrave0,5
W. So0,5
A. Grischuk0,5

सभी क्लासिकल मुक़ाबले 

सभी अरमागोदोन मुक़ाबले 


Contact Us