chessbase india logo

वेलामल महिला ग्रांड मास्टर DAY1: साक्षी नें उर्तसेख को हराया

by Niklesh Jain - 19/03/2024

चेन्नई में शुरू हुए वेलामल एआईसीएफ़ महिला राउंड रॉबिन शतरंज टूर्नामेंट में पहला दिन भारतीय खिलाड़ियों के नाम रहा है जबकि तीन मेहमान खिलाड़ियों को पहले दिन हार का सामना करना पड़ा । पहले राउंड का सबसे बड़ा उलटफेर किया भारत की महिला इंटरनेशनल मास्टर साक्षी चित्लांगे नें , उन्होने मंगोलिया की महिला ग्रांड मास्टर उर्तशेख उरीइनतुया को पराजित करते हुए जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है । पहले दिन भारत की टॉप सीड वेलपुला सरायु , मैरी एन गोम्स, एम महालक्ष्मी और मोनिषा जीके नें पहले ही राउंड में जीत दर्ज की है । 10 लाख पुरूस्कार राशि वाले इस 11 राउंड के टूर्नामेंट का आयोजन होटल चेन्नई ले पैलेस में 18 से 25 मार्च के दौरान किया जा रहा है , दूसरे दिन आज दो राउंड खेले जाएँगे । Photo: Niklesh jain

वेलामल महिला ग्रांड मास्टर शतरंज : साक्षी नें मंगोलिया की उर्तशेख को हराया

भारतीय शतरंज की राजधानी कहलाने वाली चेन्नई में आरंभ हुए वेलामल एआईसीएफ़ महिला ग्रांड मास्टर राउंड रॉबिन टूर्नामेंट के पहले राउंड में ही छह में से पाँच मैच के परिणाम देखने को मिले ।  इस टूर्नामेंट में मंगोलिया, सर्बिया, फ्रांस, इटली और कोलंबिया से कुल पाँच विदेशी महिला टाइटल खिलाड़ियों और सात भारतीय महिला खिलाड़ियों के बीच राउंड रॉबिन आधार पर कुल 11 क्लासिकल मुक़ाबले खेले जाएँगे ।

भारत की वेलपुला सरायु प्रतियोगिता की शीर्ष वरीय खिलाड़ी है ।

इससे पहले उदघाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मद्रास हाइ कोर्ट की न्यायाधीश श्रीमति एन माला नें सभी खिलाड़ियों से मिलकर उन्हे शुभकामना दी और उसके बाद मंगोलिया की महिला ग्रांड मास्टर उर्तशेख उरीइनतुया के साथ शतरंज बोर्ड पर कुछ चालें चलकर टूर्नामेंट का औपचारिक आरंभ किया । पढे विस्तृत लेख 

इसके बाद पहले राउंड के मुक़ाबले खेले गए जिसमें सबसे बड़ा परिणाम तीसरे बोर्ड पर आया जहां भारत की भारत की साक्षी चित्लांगे नें मंगोलिया की तीसरी वरीय उर्तशेख उरीइनतुया को शानदार एंडगेम में पराजित करते हुए जीत से अपने अभियान की शुरुआत की ।

अन्य मुकाबलों में पहले बोर्ड पर भारत की वेलपुला सरायु नें भारत की ही मौनिका अक्षया को पराजित किया

तो दूसरे बोर्ड पर भारत की महालक्ष्मी एम नें भारत की ही रिंधिया वी को मात दी 

चौंथे बोर्ड पर इटली की सेदिना एलेना और मंगोलिया की एंखतुल अलतान के बीच बाजी अनिर्णीत रही 

जबकि पांचवें बोर्ड पर भारत की मोनिषा जीके नें फ्रांस की नीनों मैसूरद्जे को मात दी 

और छठे बोर्ड पर भारत की मेरी एन गोम्स नें कोलंबिया की एंजेला फ़्रांकों को पराजित किया ।

Pairings/Results


Round 1 on 2024/03/18 at 4:00pm
Bo.No.Rtg NameResultName RtgNo.PGN
112389
Velpula, Sarayu1 - 0WIMBommini, Mounika Akshaya
213412PGN
222242
WIMMahalakshmi, M1 - 0Rindhiya, V
195311PGN
332175
WIMChitlange, Sakshi1 - 0WGMUuriintuya, Uurtsaikh
228810PGN
442161
IMSedina, Elena½ - ½WGMEnkhtuul, Altan-Ulzii
21959PGN
552254
WGMMaisuradze, Nino0 - 1WIMMonnisha, G K
22028PGN
662322
WGMGomes, Mary Ann1 - 0WIMFranco Valencia, Angela
20957PGN
Round 2 on 2024/03/19 at 9:30am
Bo.No.Rtg NameResultName RtgNo.PGN
1122134
WIMBommini, Mounika AkshayaWIMFranco Valencia, Angela
20957
282202
WIMMonnisha, G KWGMGomes, Mary Ann
23226
392195
WGMEnkhtuul, Altan-UlziiWGMMaisuradze, Nino
22545
4102288
WGMUuriintuya, UurtsaikhIMSedina, Elena
21614
5111953
Rindhiya, VWIMChitlange, Sakshi
21753
612389
Velpula, SarayuWIMMahalakshmi, M
22422

 

 



Contact Us