chessbase india logo

एक राउंड बाकी रहते ही मैरी नें जीता वेलामल WGM शतरंज का खिताब

by Niklesh Jain - 24/03/2024

चेन्नई में चल रहे वेलामल एआईसीएफ़ महिला ग्रांड टूर्नामेंट के अब तक नौ राउंड खेले जा चुके है और अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचे टूर्नामेंट में अब सिर्फ आखिरी दो राउंड खेले जाने बाकी है । इस राउंड रॉबिन टूर्नामेंट के दसवें राउंड में खेले गए सभी मुक़ाबले ड्रॉ रहे और इसके साथ ही टूर्नामेंट की शुरुआत से ही बढ़त बनाए हुई भारत की महिला ग्रांड मास्टर और तीन बार की राष्ट्रीय चैम्पियन मैरी गोम्स नें एक राउंड पहले ही खिताब अपने नाम करना तय कर दिया है । दसवें राउंड में मैरी का सामना था फ्रांस की नीनों मैसूरद्जे के साथ , निमजों इंडियन डिफेंस में खेली यह बाजी 31 चालों में ड्रॉ पर समाप्त हुई , इस परिणाम के साथ ही मैरी 8 अंक बनाकर अपनी नजदीकी प्रतिद्वंदीयों से 1.5 अंक आगे चल रही है और ऐसे में अगर वह आखिरी राउंड हार भी जाये तो उनका खिताब जीतना निश्चित है । 10 लाख रुपेय पुरूस्कार राशि वाली इस प्रतियोगिता का आखिरी राउंड कल सुबह 10 बजे खेला जाएगा । 

वेलामल महिला ग्रांड मास्टर शतरंज : एक राउंड पहले ही मैरी का विजेता बनना तय

चेन्नई । वेलामल एआईसीएफ़ महिला ग्रांड मास्टर राउंड रॉबिन टूर्नामेंट के दसवें राउंड में खेले गए सभी मुक़ाबले ड्रॉ रहे और इसके साथ ही टूर्नामेंट की शुरुआत से ही बढ़त बनाए हुई भारत की महिला ग्रांड मास्टर और तीन बार की राष्ट्रीय चैम्पियन मैरी गोम्स नें एक राउंड पहले ही खिताब अपने नाम करना तय कर दिया है ।

दसवें राउंड में मैरी का सामना था फ्रांस की नीनों मैसूरद्जे के साथ , निमजों इंडियन डिफेंस में खेली यह बाजी 31 चालों में ड्रॉ पर समाप्त हुई , इस परिणाम के साथ ही मैरी 8 अंक बनाकर अपनी नजदीकी प्रतिद्वंदीयों से 1.5 अंक आगे चल रही है और ऐसे में अगर वह आखिरी राउंड हार भी जाये तो उनका खिताब जीतना निश्चित है ।

इससे पहले आठवे राउंड में  मैरी एन गोम्स आज लगातार अपनी चौंथी जीत दर्ज नहीं कर सकी और उन्हे हमवतन साक्षी चित्लांगे के खिलाफ आधा अंक बांटने पर विवश होना पड़ा ,सफ़ेद मोहरो से खेल रही साक्षी नें बेंकों ओपनिंग में एक समय मजबूत स्थिति बना ली थी पर वह जीत दर्ज नहीं कर सकी और बाजी 41 चालों में ड्रॉ पर समाप्त हुई ।

वहीं नौवे राउंड में उन्होने इटली की सेदिना एलेना से बाजी ड्रॉ खेली थी 

तो मैरी नें एक राउंड पहले ही यह शानदार ट्रॉफी और 2 लाख 50 हजार रुपेय अपने नाम कर लिए है 

दसवें राउंड के अन्य परिणामों में कोलंबिया के एंजेला फ़्रांकों नें इटली की एलेना सेदिना से बाजी ड्रॉ खेली , हालांकि एक समय जीत के बेहद करीब नजर आ रही एंजेला को 

इटली की अनुभवी इंटरनेशनल मास्टर एलेना सेदिना नें ड्रॉ पर रोक लिया 

दसवें राउंड में भारत की वेलुपला सरायु नें मंगोलिया की उर्तशेख उरीइनतुया से ड्रॉ खेला और अब अंतिम राउंड की जीत उन्हे दूसरे स्थान पर ला सकती है 

अन्य परिणामों में भारत की महालक्ष्मी एम नें मंगोलिया की एंखतुल अल्तान से

और भारत की साक्षी चित्लांगे नें हमवतन मोनिशा जीके से बाजी ड्रॉ खेली ।

खराब स्वास्थ्य के चलते भारत की रींधिया वी नें लगातार तीसरा राउंड भी नहीं खेला और भारत की अक्षया मौनिका को दिन का पूरा अंक मिला ।

राउंड 10 के बाद अब जहां 8 अंक बनाकर मैरी खिताब हासिल कर चुकी है कल का राउंड मुख्य तौर पर अन्य स्थानो का निर्धारण करेगा । फिलहाल एंखतुल और वेलपुला 6.5 अंक , एलेना 6 अंक , साक्षी 5.5 अंक ,अक्षया और उर्तसेख 5 अंक , एंजेला 4.5 अंक , महालक्ष्मी और मोनिशा 4 अंक , नीनों 3.5 अंक बनाकर खेल रही है ।  

Rank after Round 10

Rk.SNo NameFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3 Rp
16
WGMGomes, Mary AnnIND23228036,2562435
29
WGMEnkhtuul, Altan-UlziiMGL21956,50,534,7532312
31
Velpula, SarayuIND23896,50,531,5042317
44
IMSedina, ElenaITA21616027,7522277
53
WIMChitlange, SakshiIND21755,5024,2532240
612
WIMBommini, Mounika AkshayaIND21345123,5032179
710
WGMUuriintuya, UurtsaikhMGL22885023,2542171
87
WIMFranco Valencia, AngelaCOL20954,5020,7522170
92
WIMMahalakshmi, MIND224240,516,0022116
108
WIMMonnisha, G KIND220240,515,2522133
115
WGMMaisuradze, NinoFRA22543,5021,5012096
1211
Rindhiya, VIND19531,505,7511977

देखे सभी मुक़ाबले 

 

 



Contact Us