GCL D6 : जीत के साथ मुंबा मास्टर्स तीसरे स्थान पर पहुंची
टेक महिंद्रा ग्लोबल चैस लीग अब अपने प्ले ऑफ के करीब आती जा रही है और सीधे फाइनल पहुँचने की दौड़ आने वाले राउंड में और रोचक होने की उम्मीद है , हालांकि अभी भी गंगाज ग्रांड मास्टर्स और एसजी अल्पाइन वारीयर्स इस दौड़ में बाकी टीमों से आगे नजर आ रही है । छठे दिन के खेल की शुरुआत शीर्ष पर काबिज गंगाज ग्रांड मास्टर्स और चिंगारी गल्फ टाइटन्स के बीच मुक़ाबले से हुई और आनंद नें फिर से डूड़ा को मात देते हुए टीम को जीत के मुहाने पर ला खड़ा किया पर लगभग बराबर की स्थिति में दोमिंगेज डुबोव के खिलाफ समय खत्म होने के चलते पराजित हो गए और गल्फ टाइटन्स यह मुक़ाबला 9-7 से जीत गयी । वही दूसरे मुक़ाबले में द्रोणावल्ली हरिका और जावोखिर सिंदारोव के शानदार खेल के चलते मुंबा मास्टर्स नें त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स को 10-4 से मात देते हुए तीसरे स्थान पर खुद को और मजबूत कर लिया है । पढे यह लेख , तस्वीरे : अदित्य सुर रॉय
टेक महिंद्रा ग्लोबल चैस लीग – हरिका नें फिर दिखाया कमाल ,मुंबा मास्टर्स जीतकर तीसरे स्थान पर
ग्लोबल चैस लीग ( जीसीएल ) के छठे दिन दो मुक़ाबले खेले गए और अब इसके साथ ही प्रतियोगिता प्ले ऑफ के नजदीक पहुँच रही है ।
आज के राउंड में सबसे पहला मुक़ाबला हुआ सबसे आगे चल रही विश्वनाथन आनंद की नेत्तृत्व वाली गंगाज ग्रांड मास्टर्स और चिंगारी गल्फ टाइटन्स के बीच जिसमें आनंद नें पहले बोर्ड पर यान डूड़ा पर शानदार जीत दिलाकर टीम को बढ़त दिलाई
पर लिनियर दोमिंगेज बराबर की स्थिति में समय के चलते हारे
और बेला खोटेनिश्विली की पोलिना से हार के चलते गंगाज ग्रांड मास्टर्स 9-7 से यह मुक़ाबला हार गयी
इस हार के बाद भी गंगाज ग्रांडमास्टर्स पहले स्थान पर अभी भी काबिज है
दिन के दूसरे मुक़ाबले में मुंबा मास्टर्स के सामने थी त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स और दोनों ही टीमों में अपना प्रदर्शन सुधारने का दबाव था
और ऐसे में एक बार फिर मुंबा मास्टर्स के लिए हरिका द्रोणावल्ली नें शानदार भूमिका निभाते हुए सरासदात कदम को मात देते हुए टीम को महत्वपूर्ण बढ़त दिला दी
अंतिम बोर्ड पर मुंबा मास्टर्स के लिए युवा जावोखीर सिंदारोव नें जोनास बुहल को हराते हुए टीम को 10-4 की बड़ी जीत दिला दी
और अब इस जीत के साथ मुंबा मास्टर्स तीसरे स्थान पर पहुँच गयी है ।
छठे दिन के किंग्स ऑफ द मैच रहे डेनियल डुबोव और सिंदारोव
जबकि क्वीन्स ऑफ द डे का खिताब पोलिना और हरिका के नाम रहा
आज के खेल की शुरूआत शाम 7.15 बजे बालन अल्सकन नाइट्स और मुंबा मास्टर्स के बीच महत्वपूर्ण मुक़ाबले से होगी
आज रात 8.30 बजे अल्पाइन वारीयर्स और गंगाज ग्रांड मास्टर्स के बीच बेहद महत्वपूर्ण मुक़ाबला होगा