त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स और मुंबा मास्टर्स में होगा ग्लोबल चैस लीग का फाइनल
बस एक दिन चार मुक़ाबले और सब कुछ बदल गया । टेक महिंद्रा ग्लोबल चैस लीग ( जीसीएल ) के लीग चरण के आखिरी दिन पहले नौ राउंड में सबसे बेहतरीन खेल दिखाने वाली दोनों टीम विश्वनाथन आनंद के नेत्तृत्व वाली गंगाज ग्रांड मास्टर्स और मैगनस कार्लसन के नेत्तृत्व वाली एसजी अल्पाइन वारियार्स को बाहर का रास्ता देखना पड़ा और एक समय प्रतियोगिता में बाहर होने की कगार पर खड़ी दो टीमें त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स और मुंबा मास्टर्स नें अंतिम तीन राउंड की अपनी शानदार जीत के चलते फाइनल में में जगह बना ली है । अब फाइनल मुक़ाबले में दोनों टीमों के बीच दो मुक़ाबले खेले जाएँगे । देखे आज शाम 7 बजे सीधा विश्लेषण हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर
टेक महिंद्रा ग्लोबल चैस लीग: आनंद – कार्लसन की टीम हुई बाहर , त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स और मुंबा मास्टर्स के बीच होगा फाइनल
दिन का सबसे पहला मुक़ाबला हुआ मैगनस कार्लसन के नेत्तृत्व वाली एसजी अल्पाइन वारीयर्स और यान डूड़ा के नेत्तृत्व वाली चिंगारी गल्फ टाइटन्स के बीच
जिसमें पहले बोर्ड पर सफ़ेद मोहरो से कार्लसन जीते तो
दूसरे बोर्ड पर उनकी टीम के गुकेश को ममेद्यारोव नें काले मोहरो से पराजित कर दिया और 4-3 से टाइटन्स को आगे कर दिया
बाकी सभी मुक़ाबले ड्रॉ रहने के चलते कार्लसन की टीम 7-8 से हार गयी ।
दूसरे मुक़ाबले में पूरे टूर्नामेंट में शीर्ष पर रही विश्वनाथन आनंद के नेत्तृत्व वाली गंगाज ग्रांड मास्टर्स को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा
और टीम को पराजित किया टूर्नामेंट में लगातार चौंथी जीत दर्ज करने वाली लेवोन अरोनियन के नेत्तृत्व वाली त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स नें इस मुक़ाबले में आनंद की टीम को 11-6 से मात देते हुए 18 अंको के साथ फाइनल में प्रवेश कर लिया
तीसरे मुक़ाबले में कार्लसन की टीम अल्पाइन वारीयर्स के पास फाइनल में पहुँचने का दूसरा मौका था पर इस बार टीम को मुंबा मास्टर्स नें 18-2 के भारी अंतर से पराजित करते हुए उन्हे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया ,
मुंबा मास्टर्स की इस जीत में भारत की कोनेरु हम्पी , हरिका द्रोणावल्ली और विदित गुजराती नें खास भूमिका निभाई
इस जीत के बाद मुंबा मास्टर्स 16 अंको के साथ दूसरे स्थान पर पहुँच गयी पर उन्हे अंतिम राउंड के परिणाम पर निर्भर रहना था ।
इसके बाद सबकी नजरे थी अंतिम राउंड में चिंगारी गल्फ टाइटन्स पर जिसे फाइनल पहुँचने के लिए बालन अल्स्कन नाइट्स को कम से कम 8 अंक बनाते हुए हराना था
पर टाइटन्स 12-4 से हार गयी और मुंबा मास्टर्स फाइनल में प्रवेश कर गयी ।
Fearless and bold. 💥
— Tech Mahindra Global Chess League (@GCLlive) July 2, 2023
This is gonna be a showdown of epic proportions 🤯@LevAronian vs @Vachier_Lagrave
@trivenickings vs @umumba
Watch the Finals live on @JioCinema#TCKvUMM #TheBigWeekend #GCL #GCLfinal #GlobalChessLeague #GCLonJioCinema #TheBigMove pic.twitter.com/7FCHqIt5YD
देखे शाम 7 बजे ग्लोबल चैस लीग का फाइनल