टाटा स्टील R9 : ममेद्यारोव को हरा कार्लसन नें बनाई बढ़त ,अर्जुन बने भारत के चौंथे नंबर के खिलाड़ी
विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज के 9वे राउंड मे उनके साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे अजरबैजान के शाकिरयार ममेद्यारोव को सिर्फ 27 चालों मे पराजित करते हुए एकल बढ़त हासिल कर ली है और ऐसे मे जब सिर्फ चार राउंड बचे हुए है देखना होगा की अब कौन कार्लसन के सामने चुनौती पेश करता है ,अनीश गिरि नें भी लगातार दूसरी जीत दर्ज की और दूसरा स्थान हासिल कर लिया है जबकि विदित नें रिचर्ड रापोर्ट से ड्रॉ खेलते हुए खुद को ख़िताबी दौड़ मे बनाए रखा है ।वहीं चैलेंजर वर्ग मे भारत के अर्जुन एरिगासी नें चीन की जू जिनेर को पराजित करते हुए 2अंको के अंतर से एकल बढ़त हासिल कर ली और साथ ही लाइव रेटिंग मे वह अब भारत के नंबर 4 खिलाड़ी बन गए है । पढे यह लेख
टाटा स्टील शतरंज : ममेद्यारोव को हराकर कार्लसन नें बनाई एकल बढ़त
टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट में एक दिन के विश्राम के बाद नौवा राउंड खेला गया । मास्टर्स में विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें सफ़ेद मोहरो से उनकी बराबरी पर चल रहे अजरबैजान के शाकिरयार ममेद्यारोव को केटलन ओपनिंग में मात्र 27 चालों में पराजित कर दिया और 6.5 अंक बनाकर एकल बढ़त हासिल कर ली है
हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से मैच का विश्लेषण
वहीं नीदरलैंड के अनीश गिरि नें यूएसए के सैम शंकलंद को पराजित करते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया है । पिछले कुछ राउंड में अनीश नें अपने खेल से खुद को ख़िताबी दौड़ में शामिल कर लिया है ,और अब बचे हुए राउंड में उनके खेल पर सबकी खास नजर होगी ।
वहीं भारत के विदित गुजराती नें हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट के खिलाफ टार्टकोवार अटैक ओपनिंग में एक मुश्किल बाजी ड्रॉ करा ली और 5.5 अंक बनाकर ममेद्यारोव के साथ सयुंक्त तीसरे स्थान पर चल रहे है । आने वाले राउंड मे विदित को मेगनस कार्लसन और ममेद्यारोव जैसे खिलाड़ियों से मुक़ाबला खेलना है ।
नौवे राउंड में रूस के सेरगी कार्याकिन नें भारत के प्रग्गानंधा को
तो स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस को यूएसए के फबियानों करूआना नें पराजित किया
जबकि नीदरलैंड के जॉर्डन फॉरेस्ट नें रूस के डेनियल डुबोव से
तो रूस के आन्द्रे एसीपेंकों नें पोलैंड के डुड़ा जान से मुक़ाबला ड्रॉ खेला ।
वहीं चैलेंजर वर्ग मे भारत के अर्जुन एरिगासी का दबदबा बना हुआ है और उन्होन आज चीन की जू जिनेर को पराजित करते हुए अपनी बढ़त को बेहद मजबूत कर लिया है । फिलहाल अर्जुन अपने निकतम प्र्तिद्वंदियों से 2 अंको की बढ़त पर चल रहे है ।
देखे अर्जुन की इस खास जीत का विडियो विश्लेषण
इस जीत के साथ ही अर्जुन लाइव रेटिंग मे भारत के चौंथे नंबर के खिलाड़ी बन चुके है