टाटा स्टील मास्टर्स : विदित और प्रग्गानंधा पर होंगी नजरे
दुनिया भर मे फिर से शुरू हो चुके कोविड के नए दौर के बावजूद दुनिया के सबसे कड़े सुपर ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट मे से एक टाटा स्टील शतरंज 2022 के मुक़ाबले अब से दो दिन बाद शुरू होने जा रहे है । प्रतियोगिता के मास्टर वर्ग मे लंबे समय बाद एक साथ दो भारतीय खिलाड़ी खलते हुए नजर आएंगे । देश के नंबर 2 शतरंज खिलाड़ी विदित गुजराती और पिछले बार के चैलेंजर्स विजेता आर प्रग्गानंधा इस बार दुनिया के शीर्ष ग्रांड मास्टरों को चुनौती पेश करेंगे । वही चैलेंजर वर्ग मे भी भारत के अर्जुन एरिगासी और सूर्या शेखर गांगुली दमखम लगाते नजर आएंगे । मास्टर वर्ग मे विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन तो चैलेंजर वर्ग मे अर्जुन शीर्ष वरीय खिलाड़ी होंगे । प्रतियोगिता 14 जनवरी से 30 जनवरी के दौरान खेली जाएगी ।
टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज : भारत से विदित गुजराती और प्रग्गानंधा लेंगे भाग
कोविड के नए उभर के बावजूद वर्ष का सबसे बड़ा सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट टाटा स्टील मास्टर्स 2022, 14 जनवरी से शुरू होने जा रहा है । प्रतियोगिता के अमेचर वर्ग के मुकाबलों का स्थगित किया गया है जबकि सिर्फ 14 खिलाड़ियों वाले मास्टर और चैलेंजर वर्ग के मुक़ाबले पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही खेले जाएँगे ।
भारत के लिए इस बार मास्टर वर्ग मे विदित गुजराती खेलते नजर आएंगे ,विश्व कप के शानदार खेल के बाद एक बार फिर क्लासिकल शतरंज मे विदित की वापसी का सभी इंतजार कर रहे है
वही युवा प्रग्गानंधा पहली बार मास्टर्स मे भाग लेंगे ,पिछले वर्ष चैलेंजर का खिताब जीतकर इसके मुख्य चरण मे प्रवेश पाने वाले वह भारत के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बन गए है ।
प्रतियोगिता को सबसे मजबूत बनाता है इसका क्रम भारत के इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा जिसमें नॉर्वे से मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन ,
यूएसए के फबियानों करूआना ,
नीदरलैंड के अनीश गिरि ,
अजरबैजान के शाकिरयार ममेद्यारोव
,हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट ,
पोलैंड के जान डुड़ा,
रूस के सेरगी कार्याकिन ,
आन्द्रे एसीपेंकों
और डेनियल डुबोव ,
यूएसए के सैम शंकलंद ,
नीदरलैंड जॉर्डन वान फॉरेस्ट ,
स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस भाग ले रहे है । सभी खिलाड़ी राउंड रॉबिन आधार पर कुल 13 राउंड खेलेंगे । कुल दो विश्राम दिन के साथ प्रतियोगिता 14 से 30 जनवरी खेली जाएगी ।
भारत के अर्जुन चैलेंजर वर्ग के टॉप सीड होंगे
वही सूर्या भी चैलेंजर वर्ग के प्रमुख ख़िताबी दावेदारों मे से एक होंगे
प्रतियोगिता कार्यक्रम
- Fri 14 JanTata Steel Chess Tournament - Opening
- Sat 15 JanTata Steel Chess Tournament - Round 1
- Sun 16 JanTata Steel Chess Tournament - Round 2
- Mon 17 JanTata Steel Chess Tournament - Round 3
- Tue 18 JanTata Steel Chess Tournament - Round 4
- Wed 19 JanRest day
- Thu 20 JanTata Steel Chess Tournament - Round 5
- Fri 21 JanTata Steel Chess Tournament - Round 6
- Sat 22 JanTata Steel Chess Tournament - Round 7
- Sun 23 JanTata Steel Chess Tournament - Round 8
- Mon 24 JanRest day
- Tue 25 JanTata Steel Chess Tournament - Round 9
- Wed 26 JanTata Steel Chess Tournament - Round 10
- Thu 27 JanRest day
- Fri 28 JanTata Steel Chess Tournament - Round 11
- Sat 29 JanTata Steel Chess Tournament - Round 12
- Sun 30 JanTata Steel Chess Tournament - Round 13