अर्जुन ने साधा लक्ष्य पर निशाना,जीता टाटा स्टील चैलेंजर्स
मेगनस कार्लसन के अनुसार इस खिलाड़ी का असाधारण खेल उनके लिए कोई आश्चर्य की बात नहीं है क्यूंकी उन्हे पहले से ही इसका अंदेशा था साथ ही उन्होने कहा की यह खिलाड़ी जल्द ही 2700 रेटिंग को पारकर जाएगा । दरअसल विश्व चैम्पियन किसी और की नहीं टाटा स्टील चैलेंजर्स 2022 के विजेता भारत के अर्जुन एरिगासी की बात कर रहे थे । अर्जुन जिस तेजी से विश्व शतरंज पटल पर उभरे है वह वाकई अचंभित करने वाला है । अर्जुन नें प्रतियोगिता के पहले 10.5 अंक का लक्ष्य बनाया था और उसे पाकर उन्होने अपने आत्मविश्वास और इच्छाशक्ति की मजबूती को सबके सामने रख दिया है । एक राउंड पहले टूर्नामेंट जीतना एक असाधारण प्रदर्शन रहा । अंतिम राउंड मे जीतकर उन्होने अपनी लाइव रेटिंग को भी 2660 पहुंचा दिया जो की उन्हे भारत का नंबर 4 खिलाड़ी बना देती है । पढे यह लेख
असाधारण ,अपराजेय अर्जुन नें जीता टाटा स्टील चैलेंजर्स का खिताब
भारत के 18 वर्षीय युवा ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी नें टाटा स्टील चैलेंजर्स मे कई कारनामे अपने नाम किए , अर्जुन नें अपराजित रहते हुए 13 राउंड मे 10.5 अंक जुटाये बड़ी बात यह रही की दूसरे स्थान पर रहे खिलाड़ी से उनका अंतर 2 अंको का रहा ।
वैसे तो अर्जुन एक दिन पहले ही खिताब जीतना सुनिश्चित कर चुके थे पर अंतिम राउंड मे मार्क अंदरिया को पराजित कर उन्होने शानदार अंदाज में प्रतियोगिता का अंत किया
देखे इस मैच का विडियो विश्लेषण
अर्जुन ने अपने बेहतरीन खेल से भारत के खिलाड़ियों की लाइव रेटिंग मे चौंथा स्थान हासिल कर लिया है
Congrats to Arjun on such a smooth and strong performance! He has been with us in WACa and we are so proud to see him win two Tata Steel events in two continents!! Well done . https://t.co/e2qlLZ0AUd
— Viswanathan Anand (@vishy64theking) January 29, 2022
अर्जुन के खेल से आनंद भी बेहद खुश नजर आए
Pre tournament goals reveal. Mission accomplished @ArjunErigaisi 😊🙌🏽 pic.twitter.com/xDruLQlCJz
— Srinath Narayanan (@srinathchess) January 30, 2022
तो प्रतियोगिता मे उनके कोच रहे श्रीनाथ नें जब उनके बारे मे यह ट्वीट किया तो लोगो का आश्चर्य मे पड़ना लाज़मी ही था
देखे अर्जुन के मुकाबलो के सभी हिन्दी विडियो विश्लेषण
देखे टाटा स्टील चैलेंजर्स के सभी मुक़ाबले