आखिरकार आनंद की वापसी ! गेलफंड को हराया !
मेगनस कार्लसन आमंत्रण लीग मे भारत के 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन के खेलने का उनके सभी प्रसंशक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे पर जब से लिजेंड्स ऑफ चैस टूर्नामेंट शुरू हुआ है विश्वनाथन आनंद अच्छा खेलने के बाद किसी भी राउंड मे जीत नहीं पाये थे और लगातार छह राउंड मे हार का एक अनचाहा सा रिकॉर्ड बन गया था पर अब आनंद वापस लौटे है एक शानदार जीत के साथ ।वैसे यह तो होना ही था और हर कोई जो उन्हे जानता है वह यह भी जानता है की आनंद कभी हार नहीं मानते और वापसी करना अच्छे से जानते है ! सातवे राउंड मे उन्होने बोरिस गेलफंड को 2.5-0.5 से मात देते हुए प्रतियोगिता मे आखिरकार पहला राउंड अपने नाम किया और बड़ी बात यह रही की उन्हे चौंथे राउंड की जरूरत ही नहीं पड़ी । आने वाले दो दिनो में अब आनंद के सामने चीन के डिंग लीरेन और उक्रेन के वैसली इवांचुक होंगे । पढे यह लेख
आनंद की जोरदार वापसी गेलफंड को 2.5-0.5 से हराया
विश्वनाथन आनंद नें आखिरकार हार के जला से खुद को बाहर निकालते हुए जीत की राह पकड़ ली है । लगातार चार राउंड हार चुके आनंद नें अपनी खराब लय को पीछे छोड़ते हुए आज बोरिस बोरिस गेलफंड को लगभग एकतरफा अंदाज में पराजित किया ।
पहले मुक़ाबले में काले मोहरो से खेलते हुए आनंद नें बोगो इंडियन ओपेनिंग का सहारा लिया और बोरिस के खिलाफ एक बेहद रोचक घोड़े का बलिदान देकर तीन पासर प्यादे निकालते हुए एक बेहद शानदार जीत दर्ज की
दूसरे मुक़ाबले में सिसिलियन ओपनिंग में सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए आनंद नें शुरुआत से ही अच्छी स्थिति रखी हालांकि उनके बिखरे हुए प्यादे उनके लिए मुसीबत बनते इससे पहले ही उन्होने अपने दोनों घोड़ो और हाथी के शानदार खेल से मैच को ड्रॉ कोई ओर मोड दिया पर गेलफंड के ऊंट से घोड़े को मारने की गलत चाल नें आनंद को जीतने का मौका दिया और उन्होने बिना किसी गलती के दूसरा मैच जीतकर स्कोर 2-0 कर दिया ।
तीसरे मुक़ाबले में एक बार बोगो इंडियन ओपनिंग खेली गयी और आनंद इस बार फिर सक्रिय खेलते हुए जीत के करीब पहुँच गए हालांकि मुक़ाबला ड्रॉ रहा और आनंद नें स्कोर 2.5-0.5 करते हुए राउंड जीत लिया
देखे आनंद केआज के सभी मैच का विडियो विश्लेषण फीडे इंस्ट्रक्टर अतुल दहाले और निकलेश जैन के साथ
हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल से जुड़े और सबस्क्राइब करे