लिजेंड्स ऑफ चैस - कार्लसन को खूब छकाया फिर भी हारे आनंद
लिजेंड्स ऑफ चैस के दूसरे दिन भी विश्वनाथन आनंद के लिए परिणाम अच्छे नहीं आए । पहले दिन पीटर स्वीडलर से वह जीती बाजी हार गए थे तो कार्लसन के खिलाफ भी आनंद अच्छी लय मे नजर आए और उन्होने मेगनस कार्लसन को अंत समय तक मुश्किल मे डाले रखा । दोनों के बीच पहले तीन मुक़ाबले ड्रॉ रहे और सबकी नजरे अंतिम मुक़ाबले मे लगी थी । सफ़ेद मोहरो से खेल रहे आनंद नें एक अच्छी स्थिति हासिल कर ली थी पर 24वीं चाल मे उनसे गलती हुई और उसके बाद कार्लसन नें अपनी स्थिति मजबूत कर ली । अंत मे कार्लसन 2.5-1.5 से जीतने मे कामयाब रहे । दो दिन के बाद अच्छा खेल दिखाने के बावजूद आनंद के हिस्से अभी एक भी अंक नही आया है उम्मीद है आज जब वह पूर्व विश्व चैम्पियन ब्लादिमीर क्रामनिक से खेलेंगे तब यह मुक़ाबला देखने लायक होगा । पढे यह लेख
लिजेंड्स ऑफ चैस – रोमांचक मुक़ाबले मे कार्लसन से हारे आनंद
लिजेंड्स ऑफ चेस इंटरनेशनल ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट मे लगातार दूसरे राउंड मे अच्छा खेलने के बाद भी विश्वनाथन आनंद को हार का सामना करना पड़ा है । पहले राउंड मे रूस के पीटर स्वीडलर से आनंद जीती बाजी हार गए थे तो दूसरे राउंड मे उन्होने मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को बहुत परेशान किया । दोनों के बीच हुए चार रैपिड मुकाबलों मे पहले तीन मुक़ाबले ड्रॉ रहे। पहले मुक़ाबले मे जहां कार्लसन नें बेहतर स्थिति हासिल की तो दूसरे मे आनंद नें जब की तीसरे मे खेल उस समय बहुत रोचक हो गया जब कार्लसन के आक्रमण की योजना आनंद नें आसानी से असफल कर दी ।
अंतिम चौंथे मुक़ाबले मे परिणाम कार्लसन के पक्ष मे जाने से स्कोर 2.5-1.5 रहा और आनंद को एक बार फिर 0 अंक से ही संतोष करना पड़ा जबकि कार्लसन नें लगातार दूसरे राउंड मे पूरे 3 अंक अर्जित किए । चौंथे राउंड में राय लोपेज एक्स्चेंज वेरिएशन में आनंद नें अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली थी पर खेल की 24 वीं चाल में घोड़े की एक गलत चाल से उनका एक प्यादा मर गया हालांकि आनंद लगातार जबाबी हमला करते रहे पर 36 वे चाल मे अपने राजा को अकेला छोड़कर हाथी की चाल चलना उन्हे भारी पड़ गया और 39 चालों में उन्हे हार स्वीकार करनी पड़ी ।
हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर इस मैच का सीधा विश्लेषण किया गया
कल बड़ी बात यह भी रही की लाइव विश्लेषण के दौरान हिन्दी चैनल पर 1600 से अधिक दर्शक मौजूद थे जो हिन्दी मे शतरंज देखने और समझने वालों की बढ़ती संख्या की और इशारा कर रहा है । आप भी हिन्दी चेस बेस इंडिया यूट्यूब चैनल से जुड़े
अन्य मुकाबलों में रूस के इयान नेपोंनियची नें डींग चीन के डींग लीरेन को ,रूस के पीटर स्वीडलर नें हंगरी के पीटर लेको को ,इज़राइल के बोरिस गेलफंड नें उक्रेन के वैशली इवांचुक को तो नीदरलैंड के अनीश गिरि नें रूस के बालदिमीर क्रामनिक को मात देते हुए पूरे अंक हासिल किए
फिलहाक दो राउंड के बाद विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन ,रूस के पीटर स्वीडलर और बोरिस गेलफंड दो मैच के बाद 6 अंक बनाकर सबसे आगे चल रहे है ।
आज होगा आनंद और क्रामनिक के बीच मुक़ाबला
देखे सीधा प्रसारण रात 8.30 बजे ! हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर