खेलो चैस इंडिया आर सत्यमूर्ति मेमोरियल रैपिड और ब्लिट्ज 9-10 सितंबर को
चेसबेस इंडिया द्वारा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 2022 के दिसंबर से शुरू हुए खेलो चैस इंडिया में अब तक 14 आयोजन हो चुके है और अब आने वाले सितंबर में हम हमारा अब तक का सबसे बड़ा आयोजन करने का रहे है । मध्य प्रदेश के राजधानी भोपाल ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के सबसे पहले राष्ट्रीय खिलाड़ियों में से एक रहे स्वर्गीय आर सत्यमूर्ति जी की याद में इस बार दो दिवसीय ब्लिट्ज और रैपिड स्पर्धा का आयोजन आगामी 9 और 10 सितंबर को भोपाल के सेज इंटरनेशनल स्कूल में किया जाएगा । 9 सितंबर शनिवार को शाम को 5.30 बजे से ब्लिट्ज टूर्नामेंट का आयोजन होगा जिसकी पुरुस्कार राशि 10,000 रुपेय रखी गयी है , इसके ठीक अगले दिन रविवार को सुबह 10 बजे से रैपिड स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा जिसकी कुल पुरुष्कार राशि 40,000 रुपेय होगी । दोनों टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा । तो आप कैसे इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते है जाने इस लेख से
खेलो चैस इंडिया स्वर्गीय सत्यमूर्ति जी मेमोरियल रैपिड और ब्लिट्ज टूर्नामेंट 9-10 सितंबर को
चेसबेस इंडिया द्वारा खेलो चैस इंडिया के अगले पड़ाव के तौर पर रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन आगामी 9 और 10 सितंबर शनिवार - रविवार को किया जाएगा । इस स्पर्धा का आयोजन मध्य प्रदेश के सबसे पहले राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ियों में शुमार रहे पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी आर सत्यमूर्ति की याद में किया जाएगा । रेल्वे में कार्यरत रहे आर सत्यमूर्ति नें 1959 के राष्ट्रीय सीनियर शतरंज टूर्नामेंट में प्रदेश का नेत्तृत्व किया था और उस दौरान भोपाल में शतरंज को आगे बढ़ाने के लिए भी उन्होने प्रयास किए थे ।
अपने जीवन के अंतिम वर्षो में भी मूर्ति जी खेल के प्रति समर्पित थे , चेसबेस इंडिया को 5 वर्ष पहले दिये उनके इंटरव्यू में आप उनके विचार सुन सकते है
उनके स्वर्गवास के बाद उनकी शतरंज किताबों को उनके बेटे शंकर मूर्ति नें चेसबेस इंडिया से साझा किया था
प्रतियोगिता की कुल पुरुष्कार राशि 50,000 रुपेय रखी गयी है , इसका आयोजन कोलार रोड स्थित सेज इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित किया गया
सबसे पहले शनिवार को शाम 5 बजे से ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट का आयोजन होगा जिसमें एंट्री फीस 200 रुपेय होगी जबकि पुरुस्कार राशि 10,000 रुपेय होगी
अगले दिन रविवार को रैपिड टूर्नामेंट का आयोजन होगा जिसमें एंट्री फीस 450 रुपेय होगी जबकि पुरस्कार राशि 40,000 रुपेय होगी
एंट्री फी भरने के लिए और फॉर्म भरने के लिए दिये गए कोड को स्कैन करें
अधिक जानकारी के लिए आप दिये गए नंबर पर संपर्क कर सकते है
प्रथम तीन खेलो चैस इंडिया टूर्नामेंट के विजेता खिलाड़ी
तो क्या आप ये ट्रॉफियाँ जीतने के लिए तैयार है ?
इस प्रतियोगिता के ठीक पहले चेसबेस इंडिया का तीसरा ट्रेनिंग कैंप भी आयोजित किया जा रहा है इसकी जानकारी के लिए क्लिक करे