अभी नहीं होगा फीडे कैंडीडेट टूर्नामेंट
कोविड 19 के चलते जब फरबरी से लगातार अंतर्राष्ट्रीय शतरंज मुक़ाबले रद्द होना शुरू हुए तो पूरा विश्व शतरंज समुदाय जैसे सकते मे था और खेल के भविष्य को लेकर सशंकित भी था ! फिर मेगनस कार्लसन की पहल पर शुरू हुई ऑनलाइन बड़े मुकाबलों की श्रंखला नें शतरंज को एक नयी लोकप्रियता दिलाई और कुछ माह जैसे यही शतरंज था ,पर लोगो को क्लासिकल शतरंज के शुरू होने का इंतजार था और बेल मास्टर्स ऐसा करने वाला पहला बड़ा टूर्नामेंट बना और फिर नॉर्वे शतरंज नें इसे एक अलग स्तर पर पहुंचा दिया और फिर सबकी नजरे थी फीडे कैंडीडेट टूर्नामेंट पर जो की 1 नवंबर से पुनः शुरू होने जा रहा था पर दुर्भाग्य से ऐसा नहीं होगा और फीडे की घोषणा के अनुसार फीडे कैंडीडेट टूर्नामेंट को अब अगले साल तक के लिए लगभग टाल दिया गया और इसका ये मतलब भी है की विश्व चैम्पियन कार्लसन को अपने प्रतिद्वंदी से खेलने के लिए और लंबा इंतजार करना होगा । पढे यह लेख
अभी नहीं होगा फीडे कैंडीडेट शतरंज ,चीन नें खिलाड़ियों की नहीं दी अनुमति
मार्च माह मे रूस के एकातुरिनबर्ग मे कोविड 19 के चलते छह राउंड के बाद रद्द किया गया फीडे कैंडीडेट मुक़ाबला जिसे फीडे द्वारा 1 नवंबर से आयोजित करने का निर्णय लिया गया था उसे एक बार फिर से रद्द कर दिया गया है । विश्व शतरंज संघ नें अपनी विज्ञप्ति मे कहा की “दुर्भाग्यपूर्ण है की हमारे द्वारा व्यक्तिगत विमान से लेकर उच्च स्तरीय होटल जिसे पूरी तरह कोविड के लिए आइसोलेट किया जाना था उपलब्ध कराने के बाद भी एक देश जिसके दो खिलाड़ी ( जो की चीन है ) अभी तक अपनी सरकार के जबाब के प्रतीक्षा मे है और ऐसे मे दुनिया भर मे आ रही कोविड की दूसरी लहर के चलते भी खिलाड़ियों के मन मे संशय है,ऐसे मे फीडे इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता को आगे बढ़ाने का निर्णय कर रहा है जो अब फरबरी मार्च 2021 मे आयोजित होगी ।
महत्व – शतरंज मे फीडे कैंडीडेट एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें दुनिया के चोटी के 8 खिलाड़ी खेलते है और जीतने वाला विश्व चैम्पियन को चुनौती पेश करता है । तो अब इसका अर्थ यह हुआ की विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को दिसंबर 2021 तक कोई चुनौती पेश नहीं करेगा ।
कैंडीडेट रोके जाने के ठीक पहले अंतिम सातवे राउंड मे मेक्सिम लाग्रेव नें नेपोंनियची को मात देकर सयुंक्त बढ़त मे खुद को शामिल किया था
कोविड काल मे नए सुरक्षा उपायों के साथ बेल मास्टर का टूर्नामेंट पहला बड़ा आयोजन था
तो नॉर्वे शतरंज भी बड़ा सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ
तो अब देखना होगा की कब और कैसे फीडे कैंडीडेट टूर्नामेंट वापस शुरू होगा ?
फीडे की आधिकारिक विज्ञप्ति
|
|