chessbase india logo

लोसेन महिला ग्रां प्री R6:कोस्टेनियुक से हारी हरिका

by Niklesh Jain - 08/03/2020

कहते है ना की शतरंज एक बेहद अप्रत्याशित खेल है और यह बात एक बार फिर साबित हुई स्विट्जरलैंड मे ,जब यहाँ चल रही फीडे ग्रां प्री शतरंज चैंपियनशिप के राउंड 6 में सबसे आगे चल रही भारत की हरिका द्रोणावल्ली को अंक तालिका में सबसे पीछे चल रही रूस की पूर्व विश्व चैम्पियन अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक से हार का सामना करना पड़ा । इस मैच में यह भी सीखने लायक बात है की कई बार आक्रमण ही बचाव का ज्यादा बेहतर रास्ता होता है । इस हार के परिणामस्वरूप अब हरिका नें अपनी बढ़त खो दी है और वह सयुंक्त दूसरे स्थान पर पहुँच गयी है । प्रतियोगिता में अब जबकि सिर्फ 5 राउंड बचे है रूस की गोरयाचकिना और अलिना 4 अंक बनाकर सबसे आगे चल रही है । एक दिन के विश्राम के बाद अब प्रतियोगिता का दूसरा पड़ाव खेला जाएगा । अब तक हुए 36 मुकाबलों में सिर्फ 12 मैच के परिणाम निकले है जबकि 24 मुक़ाबले ड्रॉ रहे है । पढे यह लेख 

फीडे महिला ग्रां प्री शतरंज – कोस्टिनीयुक से ड्रॉ मैच हारी हरिका ,दूसरे स्थान पर फिसली 

लोसेन ,स्विट्जरलैंड में चल रही फीडे महिला ग्रां प्री शतरंज के छठे राउंड में सबसे आगे चल रही भारत की हरिका द्रोणावल्ली के अभियान को झटका लगा जब उन्हे सबसे आखिरी स्थान पर चल रही  रूस की पूर्व विश्व चैम्पियन अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनीयुक से हार का सामना करना पड़ा । दरअसल काले मोहरो से खेलते हुए हरिका ने काले मोहरो से खेलते हुए राय लोपेज ओपनिंग का उपयोग किया और शुरुआत में ही कुछ गलतियों के चलते उनके प्यादो की संरचना खराब हो गयी । कोस्टेनियुक नें फायदा उठाते हुए दबाब बनाना शुरू कर दिया खेल की 32 वीं चाल में हरिका के पास खेल में बराबरी का मौका था पर वह चूक गयी और अंततः उन्हे 55 चालों में हार स्वीकार करनी पड़ी इस हार के प्रभाव से अब अब वह सयुंक्त दूसरे स्थान पर सरक गयी है ।

राउंड 6 के अन्य परिणामों में एक और जीत आई रूस की अलिना कलिन्सकाया के खाते में उन्होने जर्मनी की मारी सेबग को मात देते हुए सयुंक्त बढ़त में जगह बना ली

कजाकिस्तान की नवोदित खिलाड़ी अब्दुमलिक ज़्हंसाया नें बुल्गारिया की पूर्व विश्व चैम्पियन अंटोनेटा स्टेफ़्नोवा को मात दी और इस राउंड का सबसे बड़ा उलटफेर किया ।

अन्य परिणामों में विश्व चैम्पियन चीन की जू वेंजून नें स्वीडन की पिया क्रमलिंग से

,जॉर्जिया की नाना दगनिडजे नें उक्रेन की मारिया मुजयचूक से तो रूस की आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना नें उक्रेन की अन्ना मुजयचूक से ड्रॉ खेला ।

छह राउंड के बाद रूस की गोरयाचकिना और अलिना 4 अंक , हरिका ,अब्दुमलिक और नाना 3.5 अंक ,मारिया ,क्रमलिंग और अन्ना 3 अंक ,वेंजून 2.5 अंक और कोस्टेनियुक ,मारी और स्टेफ़्नोवा 2 अंको पर खेल रही है 

एक दिन के विश्राम के बाद अब राउंड 7 के मुक़ाबले खेले जाएँगे 

अब तक हुए 36 मुकाबलों में 8 सफ़ेद और 4 काले की जीत मिलकर कुल 12 मैच के परिणाम निकले है जबकि 24 मुक़ाबले ड्रॉ रहे है 

देखे अब तक के सभी मुक़ाबले 

 



Contact Us