chessbase india logo

लोसेन महिला ग्रां प्री R1:हरिका नें क्रमलिंग से ड्रॉ खेला

by Niklesh Jain - 03/03/2020

भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ियों मे से एक हरिका द्रोणावल्ली लोसेन स्विट्जरलैंड में शुरू हुई फीडे महिला ग्रां प्री का हिस्सा है और यह उनकी आखिरी ग्रां प्री चैंपियनशिप है जबकि कोनेरु हम्पी नें इस बार विश्राम लिया और वह आने वाले समय में अंतिम ग्रां प्री में खेलते नजर आएंगी । खैर लोसेन में पहला दिन बिना किसी परिणाम के निकला और सभी नें अपने मुक़ाबले संतुलित ड्रॉ खेले । हरिका नें पहले राउंड में स्वीडन की अनुभवी खिलाड़ी पिया क्रमलिंग से ड्रॉ खेला तो जु वेंजून और गोरयाचकिना नें भी अपने मुक़ाबले  ड्रॉ खेले  । प्रतियोगिता में राउंड रॉबिन आधार पर कुल 11 राउंड खेले जाएँगे । पढे यह लेख 

Photos: David Llada
फीडे महिला ग्रां प्री शतरंज – हरिका नें स्वीडन की क्रमलिंग से खेला ड्रॉ 

लोसेन ,स्विट्जरलैंड में  तीसरी फीडे महिला ग्रां प्री शतरंज चैंपियनशिप के पहले राउंड बेहद शांतिपूर्ण रहा और सभी के सभी 6 मुकाबलों में परिणाम ड्रॉ रहा । भारत की नंबर 2 शतरंज खिलाड़ी हरिका द्रोणावल्ली का मुक़ाबला स्वीडन की पिया क्रामलिंग से था और हरिका की नजरे जीत से इस कठिन टूर्नामेंट की शुरुआत करने पर थी पर सेमी स्लाव ओपनिंग में हुए इस मुक़ाबले में स्वीडन की अनुभवी पिया क्रमलिंग नें हरिका को बढ़त बनाने का कोई मौका नहीं दिया और लगातार मोहरो की अदला बदली के बीच 37 चालों में मुक़ाबला ड्रॉ रहा अब अगले राउंड में हरिका फ्रांस की मारी सेबग से मुक़ाबला खेलेंगी ।

कुछ दिनो पहले ही अंतिम समय में टूर्नामेंट में शामिल हुई उज्बेकिस्तान की अब्दुमालिक ज़्हंसाया नें पहले ही राउंड में विश्व चैम्पियन जू वेंजून से ड्रॉ खेला 

अन्य परिणामों में जॉर्जिया की नाना दगनिडजे नें रूस की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनीयुक से ,रूस की आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना नें रूस की ही अलिना काशलिन्सक्या से, बुल्गारिया की अंटोनेटा स्टेफ़्नोवा नें फ्रांस की मारी सेबग से और उक्रेन की अन्ना मुजयचूक नें उक्रेन की ही मारिया मुजयचूक से मुक़ाबला ड्रॉ खेला । कुल 11 राउंड की इस प्रतियोगिता में 10 और राउंड खेले जाने शेष है । 

ग्रां प्री की वर्तमान स्थिति 

Pairings/Results

Round 1 on 2020/03/02 at 15:00
Bo.No.RtgNameResultNameRtgNo.
112579GMGoryachkina Aleksandra½ - ½IMKashlinskaya Alina248512
222482GMKosteniuk Alexandra½ - ½GMDzagnidze Nana250911
332461IMAbdumalik Zhansaya½ - ½GMJu Wenjun258310
442453GMStefanova Antoaneta½ - ½GMSebag Marie24439
552517GMHarika Dronavalli½ - ½GMCramling Pia24758
662535GMMuzychuk Anna½ - ½GMMuzychuk Mariya25517

देखे सभी मुक़ाबले 




Contact Us