जॉर्जिया की नाना दगनिडजे बनी लोसेन ग्रां प्री विजेता
स्विट्जरलैंड के लोसेन में चल रही फीडे ग्रां प्री का आज समापन हो गया । जॉर्जिया की शीर्ष खिलाड़ी नाना दगनिडजे नें पिछले हालिया कुछ वर्षो में अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया । अंतिम राउंड में उनका मुक़ाबला उनके ही साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रही रूस की अलेकसांद्रा गोरयाचकिना से था दोनों के बीच मुक़ाबला ड्रॉ रहा और स्कोर भी 7 अंक हो गया । ऐसे में काले मोहरो से ज्यादा मुक़ाबले जीतने के कारण नाना दगनिडजे को टाईब्रेक में पहला स्थान हासिल हुआ जबकि गोरयाचकिना दूसरे स्थान पर रही । पहले भाग में शुरुआती 5 राउंड में सबसे आगे चल रही भारत की हरिका द्रोणावल्ली का दूसरे भाग में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और वह सातवे स्थान पर रही । पड़े यह लेख
नाना दगनिडजे नें फीडे ग्रां प्री का खिताब जीतकर लंबे समय बाद विश्व महिला शतरंज में अपनी स्थिति का जोरदार एहसास कराया है
शीर्ष तीन खिलाड़ियों में नाना ,गोरयाचकिना के साथ ज़्हंसाया का होना वाकई आश्चर्यजनक था
अंतिम राउंड शुरू होने से पहले ही यह साफ था की ड्रॉ की स्थिति में बेहतर टाईब्रेक के आधार पर नाना खिताब जीत जाएंगी और आज उन्हे ड्रॉ करने में कोई मुश्किल नहीं गयी । इस जीत से नाना खिताब तो जीत गयी पर ग्रां प्री की अंक तालिका में फिलहाल बह बहुत पीछे है
भारत की हरिका द्रोणावल्ली नें अंतिम राउंड मे उक्रेन की मारिया मुजयचूक से ड्रॉ खेला और सातवे स्थान पर रही । हरिका को मानसिक तौर पर अपने आप को और बेहतर करना होगा और समझना होगा की कई बार क्यूँ टूर्नामेंट मे सबसे आगे निकलने के बाद भी वह मे अंत अच्छा नहीं कर पाती है ।
तो आखिरकार ग्रां प्री के तीसरे पड़ाव का अंत भी हो गया है और अब सिर्फ एक टूर्नामेंट खेला जाना बाकी है
सभी महिला खिलाड़ी एक साथ पुरुष्कार वितरण के दौरान
अब जबकि भारत की कोनेरु हम्पी को एक और टूर्नामेंट खेलना बाकी है फिलहाल गोरयाचकिना सबसे आगे है पर हम्पी सबसे आगे निकल सकती है ।
लोसेन ग्रां प्री की अंतिम स्थिति
देखे सभी मुक़ाबले