मैगनस कार्लसन नें जीता सुपरयूनाइटेड रैपिड - ब्लिट्ज़ का खिताब
मैगनस कार्लसन पिछले करीब डेढ़ दशक से इस एक नाम नें शतरंज को एक ग्लोबल खेल बनाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा की , भले कार्लसन आज विश्व चैम्पियन का खिताब त्याग चुके है पर आज भी उनके चाहने वाले दुनिया भर में उन्हे सफल होते हुए देखना चाहते है , क्रोशिया रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज की शुरुआत में कार्लसन परिणाम हासिल नहीं कर पा रहे थे लेकिन आखिरकार ब्लिट्ज़ में हमें एक बार फिर वह कार्लसन नजर आए जो जीत के सिवा कुछ नहीं चाहते , ब्लिट्ज़ के पहले दिन उन्होने लगातार सभी 9 राउंड जीतकर एकबार फिर दुनिया को अपनी क्षमता दिखाई , कार्लसन के शानदार खेल का यह आलम रहा की वह 3 राउंड पहले ही विजेता बन गए । पढे यह लेख Photo courtesy of Grand Chess Tour, Lennart Ootes
मैगनस कार्लसन बने सुपर यूनाइटेड रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज के विजेता
ग्रांड चैस टूर के तीसरे पड़ाव सुपर यूनाइटेड रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज टूर्नामेंट का खिताब विश्व के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी और पूर्व विश्व चैम्पियन मैगनस कार्लसन नें अपने नाम कर लिया है ।
Thanks for another great event, always love coming to Zagreb! Going 9/9 yesterday felt very special, and 6/9 today was also nice https://t.co/FLNpJyFaEc
— Magnus Carlsen (@MagnusCarlsen) July 9, 2023
रैपिड शतरंज में 9 राउंड के बाद तीसरे स्थान पर रहने वाले कार्लसन नें ब्लिट्ज़ शतरंज में आसाधारण खेल का प्रदर्शन करते हुए तीन राउंड पहले ही विजेता का स्थान हासिल कर लिया है ,
ब्लिट्ज़ में कार्लसन नें लगातार 9 मुकाबलों में सभी प्रतिभागियों का पराजित करते हुए एक इतिहास बना दिया , कार्लसन नें इस दौरान रूस के यान नेपोमनिशी, फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा, यूएसए के फबियानों करूआना, पोलैंड के यान डूड़ा, रोमानिया के रिचर्ड रापोर्ट और क्रोशिया के इवान सरिक और कोंस्टंटिन लुपुलेस्कु और भारत के विश्वनाथन आनंद और डी गुकेश पर जीत दर्ज की । ब्लिट्ज़ के दूसरे दिन कार्लसन नें 2 ड्रॉ पाँच जीत के साथ 26अंको के साथ पहला स्थान हासिल कर लिया
और इसके साथ ही वह 22.5 अंको पर रूस के यान नेपोमनिशी दूसरे तो
21 अंको के साथ अलीरेजा फिरौजा तीसरे स्थान पर रहे
ब्लिट्ज़ में अपने शानदार खेल के चलते गुकेश पांचवे स्थान पर रहे
वहीं आनंद ब्लिट्ज़ में अपनी लय कायम नहीं रख सके और 16.5 अंको के साथ आठवे स्थान पर रहे
देखे सभी मुक़ाबले