सुपर यूनाइटेड रैपिड & ब्लिट्ज़ D2 : कार्लसन से हारे आनंद पर सयुंक्त बढ़त कायम
ग्रांड चैस टूर के तीसरे पड़ाव सुपर यूनाइटेड रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज टूर्नामेंट के छह राउंड के बाद भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद , यूएसए के फबियानों करूआना और रूस के यान नेपोमनिशी के साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । पहले दिन अपराजित रहने वाले आनंद का विजयरथ छठे राउंड में टॉप सीड नॉर्वे के मैगनस कार्लसन नें रोका पर उससे पहले आनंद नें इवान सरिक को हराकर तो फबियानों से ड्रॉ खेलकर 8 अंक बना लिए थे , डी गुकेश के लिए दूसरा दिन शानदार बीता और दो जीत और 1 ड्रॉ के साथ वह अब 7अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर पहुँच गए है । वहीं आनंद से जीतने के पहले कार्लसन को करूआना और अलीरेजा से लगातार दो हार का सामना करना पड़ा और फिलहाल वह 6 अंको पर खेल रहे है । रैपिड के आखिरी दिन आज तीन और राउंड खेले जाएँगे । Photo courtesy of Grand Chess Tour, Lennart Ootes
सुपर यूनाइटेड रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज – कार्लसन से हारे आनंद पर सयुंक्त बढ़त
दूसरे दिन की शुरुआत आनंद नें चौंथे राउंड में सफ़ेद मोहरो से उन्होने क्रोशिया के इवान सारिक को हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की
इसके बाद पांचवें राउंड में काले मोहरो से खेलते हुए यूएसए के फबियानों करूआना के खिलाफ उनकी बाजी बेनतीजा रही
हालांकि छठे राउंड में आनंद को एक बार फिर नॉर्वे के मैगनस कार्लसन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा , हालांकि इस हार के बाद भी आनंद 8 अंको के साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है ।
जीसीटी प्रतियोगिता में पहली बार खेल रहे भारत के 17 वर्षीय देश के नंबर दो खिलाड़ी डी गुकेश के लिए दूसरा अच्छा बीता और उन्होने रोमानिया के रिचर्ड रापोर्ट से मुक़ाबला ड्रॉ खेला तो
लगातार दो मुकाबलों में मेजबान क्रोशिया के इवान सरिक और कोंस्टंटिन लुपुलेस्कु को मात देते हुए 7 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरा स्थान हासिल कर लिया है ।
टॉप सीड मैगनस कार्लसन के लिए दूसरा दिन लगातार दो हार लेकर आया उन्हे
करूआना नें मात दी
और फिर अलीरेजा नें उन्हे पराजित किया