सुपर यूनाइटेड रैपिड & ब्लिट्ज़ : आनंद नें बनाई बढ़त
क्रोशिया के जागरेब में शुरू हूए सुपर यूनाइटेड रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज के पहले दिन उम्मीद के अनुसार भारत के पाँच बार के विश्व शतरंज चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें जीसीएल की अपनी शानदार लय को बरकरार रखते हुए सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली है । आनंद नें पहले दिन फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा के साथ ड्रॉ खेलते हुए अपने दिन की शुरुआत की और इसके बाद रोमानिया के रिचर्ड रापोर्ट और मेजबान क्रोशिया के कोंस्टंटिन लुपुलेस्कु को मात देते हुए 5 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल कर लिया । भारत के डी गुकेश के लिए दिन की शुरुआत टॉप सीड मैगनस कार्लसन के खिलाफ हार से हुई पर उसके बाद गुकेश नें विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर यान नेपोमनिशि और अलीरेजा फिरौजा से ड्रॉ खेलते हुए वापसी की । पढे यह लेख Photo courtesy of Grand Chess Tour, Lennart Ootes
GCT : सुपर यूनाइटेड रैपिड और ब्लिट्ज़ : आनंद रहे पहले दिन के बादशाह
ग्रांड चैस टूर के तीसरे पड़ाव सुपर यूनाइटेड रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज टूर्नामेंट का पहला दिन भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद के नाम रहा , पहले दिन तीन राउंड के बाद दो जीत और एक ड्रॉ के साथ आनंद 5 अंक बनाकर पहले स्थान पर रहे ।
आनंद नें दिन की शुरुआत काले मोहरो से अलीरेजा फिरौजा से ड्रॉ खेलकर की
पर इसके बाद सफ़ेद मोहरो से रोमानिया के रिचर्ड रापोर्ट को उन्होने सिसिलियन ओपनिंग में बड़े शानदार अंदाज में पराजित किया ,
इसके बाद दिन के आखिरी राउंड में उन्होने मेजबान देश के कोंस्टंटिन लुपुलेस्कु को काले मोहरो से पराजित करते हुए दूसरी जीत दर्ज की ।
किसी जीसीटी प्रतियोगिता में पहली बार खेल रहे भारत के 17 वर्षीय नंबर दो खिलाड़ी डी गुकेश के लिए टूर की शुरुआत कार्लसन के खिलाफ हार से हुई
पर उसके बाद उन्होने यान नेपोमनिशी और अलीरेजा फिरौजा से ड्रॉ खेलते हुए वापसी की ।
फिलहाल 3 राउंड के बाद आनंद 5 अंक , कार्लसन , रिचर्ड और पोलियान्द क यान डूड़ा 4 अंक , यूएसए के फबियानों करूआना , क्रोशिया के इवान सारिक 3 अंक बनाकर खेल रहे है ।