अभिजीत और तानिया बने कॉमनवैल्थ 2019 विजेता
08/07/2019 -जैसा की उम्मीद थी लगभग वैसा ही हुआ और भारत नें कॉमनवैल्थ शतरंज चैंपियनशिप में क्लीन स्वीप कर दिया । कुल 9 देशो के प्रतिभागियों के बीच भारत का महा शक्तिशाली नजर आ रहा दल अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप अदने नजर आ रहे है प्रतिद्वंदियों पर भारी पड़ा और सिर्फ तीन स्थान नहीं शुरुआत के 32 स्थान तक भारतीय खिलाड़ियों का कब्जा रहा । मतलब 33 वे स्थान पर बोत्सवाना के खिलाड़ी रहे खैर अगर आप बात करे भारतीय खिलाड़ियों की तो इसे काफी कठिन प्रतियोगिता कह सकते है है । ऐसे मे इसे जीतना बिलकुल आसान नहीं कहा जाएगा । पर पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन अभिजीत गुप्ता नें इसे 5 वी बार जीतकर एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया । महिला वर्ग में तानिया सचदेव अंततः लगातार दूसरी बार और कुल मिलाकर तीसरी बार खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही । मुख्य वर्ग में महिला और पुरुष वर्ग मिलाकर कुल 9 देशो के 94 चुने हुए खिलाड़ियों नें प्रतिभागिता की ।