भोपाल इंटरनेशनल 2019 - देखे लाइव मुक़ाबले
भोपाल में चल रहे मध्य भारत के सबसे बड़े इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट में 15 देशो के 250 खिलाड़ी भाग ले रहे है । प्रतियोगिता में 15 देशो के 254 खिलाड़ी भाग ले रहे है जिसमें 10 ग्रांडमास्टर समेत कुल 19 टाइटल खिलाड़ी तो 226 अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी खेल रहे है । आज से शुरू हुए मुकाबलो में 28 दिसंबर तक कुल 10 राउंड क्लासिकल शतरंज के मुक़ाबले खेले जाएँगे । प्रतियोगिता में 25 दिसंबर को शतरंज के फटाफट फॉर्मेट ब्लिट्ज़ शतरंज का भी आयोजन होगा । कुल पुरूष्कार राशि मध्य प्रदेश इतिहास की सर्वाधिक 14 लाख 14 हजार है । देखे मैच का सीधा प्रसारण
उजेब्किस्तान के युवा ग्रांडमास्टर याक़ूबबोएव नोदिरबेक को शीर्ष वरीयता दी गयी है
उक्रेन के स्टानीस्लाव बोगदानोविच को दूसरी तो .....
उक्रेन के एडम तुखेव को तीसरी वरीयता मिली है
देखे प्रतियोगिता के लाइव मुक़ाबले चेसबेस सर्वर पर