chessbase india logo

भोपाल इंटरनेशनल 2019 - देखे लाइव मुक़ाबले

by Niklesh Jain - 22/12/2019

भोपाल में चल रहे मध्य भारत के सबसे बड़े इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट में 15 देशो के 250 खिलाड़ी भाग ले रहे है । प्रतियोगिता में 15 देशो के 254 खिलाड़ी भाग ले रहे है जिसमें 10 ग्रांडमास्टर समेत कुल 19 टाइटल खिलाड़ी तो 226 अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी खेल रहे है । आज से शुरू हुए मुकाबलो में 28 दिसंबर तक कुल 10 राउंड क्लासिकल शतरंज के मुक़ाबले खेले जाएँगे । प्रतियोगिता में 25 दिसंबर को शतरंज के फटाफट फॉर्मेट ब्लिट्ज़ शतरंज का भी आयोजन होगा । कुल पुरूष्कार राशि मध्य प्रदेश इतिहास की सर्वाधिक 14 लाख 14 हजार है । देखे मैच का सीधा प्रसारण 

उजेब्किस्तान के युवा ग्रांडमास्टर याक़ूबबोएव नोदिरबेक को शीर्ष वरीयता दी गयी है 

उक्रेन के स्टानीस्लाव बोगदानोविच को दूसरी तो ..... 

उक्रेन के एडम तुखेव को तीसरी वरीयता मिली है 

देखे प्रतियोगिता के लाइव मुक़ाबले चेसबेस सर्वर पर 

 


Related news:
उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक बने भोपाल इंटरनेशनल के विजेता ,भारत के वेंकटेश रहे उपविजेता

@ 29/12/2019 by Niklesh Jain (hi)
क्या वेंकटेश करेंगे भारत के नाम भोपाल का खिताब?

@ 28/12/2019 by Niklesh Jain (hi)
भोपाल इंटरनेशनल - R8:नोदिरबेक की बढ़त बरकरार

@ 27/12/2019 by Niklesh Jain (hi)
भोपाल इंटरनेशनल - नोदिरबेक नें सिर्फ 18 चालों में स्टानीस्लाव को हराकर बनाई बढ़त

@ 26/12/2019 by Niklesh Jain (hi)
भोपाल इंटरनेशनल - स्टानीस्लाव नें लगाया जीत का सिक्सर , मध्यप्रदेश के शिवांश नें किया प्रभावित

@ 25/12/2019 by Niklesh Jain (hi)
भोपाल इंटरनेशनल -R2&3 :दस का दम बरकरार!

@ 22/12/2019 by Niklesh Jain (hi)
भोपाल इंटरनेशनल आरंभ - सीडेड खिलाड़ियों की आसान जीत

@ 22/12/2019 by Niklesh Jain (hi)
भोपाल इंटरनेशनल - स्वागत से अभिभूत हुए खिलाड़ी

@ 20/12/2019 by Niklesh Jain (hi)
भोपाल इंटरनेशनल ग्रांडमास्टर टूर्नामेंट 2019:आमंत्रण

@ 19/11/2019 by Niklesh Jain (hi)

Contact Us