एथेंस ऑफ द ईस्टः शायांतन -वेंकटेश को सयुंक्त पहला स्थान
20/08/2019 -अखिल भारतीय शतरंज संघ की देखरेख और अनंती चेस एकेडमी के आयोजन में मदुरै में 8 अगस्त से पहली बार हुई एथेंस ऑफ ईस्ट इंटरनेशनल ग्रांडमास्टर ओपेन चेस टूर्नामेण्ट का सफल समापन 18 अगस्त हुआ। प्रतियोगिता में चैम्पियनशिप का खिताब टाइब्रेक के आधार पर रुस के ग्रांडमास्टर बोरिस सेवचेंको (2576) ने 10 चक्रों के मैच में 8 अंक बनाकर जीत लिया। वैसे तो भारत के शायांतन दास और एम आर वेंकटेश भी 8 अंक बनाकर सयुंक्त पहले स्थान पर रहे पर टाईब्रेक के आधार पर उवविजेता का खिताब भारत के आईएम शायांतन दास (2409) के सिर सज तो वेंकटेश को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा । वहीं कैटगरी सी की प्रतियोगिता का खिताब अपने शानदार खेल से तमिलनाडु के आर जयवंत ने 10 चक्रों के मैच में 9 अंक बनाकर अपने नाम कर लिया। पढ़े नितेश श्रीवास्तव की यह रिपोर्ट