18वां दिल्ली इंटरनेशनल - भारत के मुथैया के नाम रहा दूसरा दिन
18 वे दिल्ली इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज चैंपियनशिप का दूसरा दिन पूरी तरह से भारत के मुथैया एएल के नाम रहा जिन्होने पहले तो दूसरे राउंड में पिछले वर्ष के विजेता जॉर्जिया के ग्रांड मास्टर लेवन पंट्सूलिया को अपने बेहतरीन खेल से पराजित किया और उसके बाद तीसरे राउंड मे भारत के ग्रांड मास्टर विसाख एनआर को मात देते हुए लगातार तीसरी जीत दर्ज की और फिलहाल 3174 के रेटिंग के प्रदर्शन के साथ 3 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है राउंड 4 में उनके सामने टॉप सीड तजाकिस्तान के फारुख ओमानतोव होंगे । खैर अन्य भारतीय खिलाड़ियों में राउंड 3 में अभिजीत गुप्ता को हराते हुए कार्तिक वेंकटरमन ,ईरान के आर्यन घोलामी को हराकर हिमल गुसेन तो रूस के ग्रांड मास्टर यूडिन सेरगई को मात देते हुए निरंजन नवलगुंड भी 3 जीत दर्ज सयुंक्त पहले स्थान पर चल रहे है । चेसबेस इंडिया का नॉलेज स्टाल भी अब दिल्ली ओपन पहुँच गया है जहां आप हमसे मिल सकते है और शतरंज की हार जानकारी जरूरत पूरी कर सकते है।
प्रतिभागियों की संख्या के नजरिए से विश्व शतरंज संघ द्वारा विश्व के सबसे बड़े इंटरनेशनल ओपन टूर्नामेंट से नवाजे जा चुके दिल्ली इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप का 18 वां संस्करण दुनिया के 34 देशो के 37 ग्रांड मास्टरों की मौजूदगी मे एक बार फिर रफ्तार हासिल कर चुका है
प्रतियोगिता के दूसरे ही राउंड मे पिछले वर्ष के विजेता जॉर्जिया के लेवान पंट्सूलिया को भारत के मुथैया एएल नें पराजित करते हुए सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया । सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए मुथैया नें इंग्लिश ओपनिंग मे शुरुआत से ही राजा के उपर जोरदार आक्रमण कर दिया और 45 चालों मे बेहतरीन जीत दर्ज की ।
तीसरे राउंड में लगातार दूसरी बार सफ़ेद मोहरे मिलने का मुथैया नें पूरा फायदा उठाया और जोरदार जीत के साथ तीसरी जीत दर्ज कर दी इस जीत से यह बेहद साफ है की पहले तीन राउंड के लिए की गयी खास पेयरिंग का उन्होने सबसे ज्यादा फायदा उठाया है और इस प्रतियोगिता में उनके ग्रांड मास्टर नार्म हासिल करने के बेहतरीन संभावना रहेगी ।
राउंड 2 में टॉप सीड फारुख ओमानतोव को कजाकिस्तान के आब्दिमालिक नें ड्रॉ खेलने पर मजबूर किया तो
मुरली कार्तिकेयन और रूस के डेनिस एरश्चेंकोव के बीच मुक़ाबला राउंड 2 का सबसे लंबा चलने वाला मुक़ाबला था जिसका परिणाम भी ड्रॉ रहा
इस राउंड में राहुल संगमा पर रोहित ललित बाबू नें एक अच्छी जीत दर्ज करते हुए लगातार दूसरा अंक बनाया
पर अगले ही राउंड में मिश्र के हेशम अब्दुलरहमन नें उन्हे पराजित करते हुए उनका विजयरथ रोक लिया
इस जीत के साथ ही हेशम अब तीन अंको के साथ सयुंक्त बढ़त पर पहुँच गए है
राउंड 3 के बड़े परिणामो में तीसरे टेबल पर अभिजीत गुप्ता की हार रही उन्हे भारत के ही कार्तिक वेंकटरमन नें पराजित किया
एक और बड़े परिणाम देते हुए पहले तो एनआर विघ्नेश को हमवतन निरंजन नवलगुंड नें पराजित किया और इसके ठीक बाद तीसरे राउंड में निरंजन नें रूस के यूडिन सेरगई को मात देते हुए अपनी तीसरी जीत दर्ज की और तीन राउंड के बाद उनका रेटिंग प्रदर्शन 3108 पहुंचा दिया
भारत के हिमल गुसेन नें ईरान के आर्यन घोलामी को मात देते हुए अपना तीसरा अंक बनाया और अब राउंड 4 में पहले बोर्ड पर पेरु के एडुयार्डो से मुक़ाबला खेलेंगे
बांग्लादेश के अनुभवी ग्रांड मास्टर जियौर रहमान अभी भी अपनी चमक बिखरेते रहते है और दिल्ली में वह हमेशा शानदार खेल दिखाते है तीसरे राउंड में उन्होने उक्रेन के बोगदानोविच स्टानीस्लाव को मात देते हुए अपनी तीसरी जीत दर्ज की
साउथ अमेरिकन देश पेरु के एडुयार्डो मार्टीनेज नें कोलम्बिया के रिओस कृस्टियन को बेहद ही रोमांचक एक समान रंगो के ऊंट के एंडगेम में मात दी
मैच के बाद रिओस नें बताया की उन्हे उम्मीद थी की मैच ड्रॉ होगा पर बाजी उनके हाथ से निकल गयी
चेसबेस इंडिया का नॉलेज स्टाल भी अब दिल्ली ओपन पहुँच गया है जहां आप हमसे मिल सकते है और शतरंज की हार जानकारी जरूरत पूरी कर सकते है। बी केटेगेरी के मैच हाल के ठीक पीछे आपको चेसबेस इंडिया स्टाल पर मास्टर अबतांशु ,सुप्रिया जी और मैं निकलेश जैन मिल जाऊंगा !
Pairings/Results
Round 3 on 2020/01/10 at 16:00 hrs
फोटो गैलेरी
वर्ग बी के मुकाबलो में खेल के साथ साथ भावनाओं का भी बराबर का योगदान रहता है
तो तनाव भी अपने चरम पर होता है
दिल्ली की ठंड का असर आपको डबल्यूजीएम किरण मनीषा मोहंती की पोशाक में नजर आ रहा होगा
उजबेकस्तान के सितारे नोदिरबेक याक़ूबबोएव को भी दिल्ली में थोड़ी ठंड तो महसूस कर रहे है
ग्रांड मास्टर देबाशीश दास मैच के दौरान
मध्य प्रदेश के तेज सिंह सिसोदिया वर्ग बी में दमखम दिखाते हुए
लोकल बॉय ! पूर्व विश्व अंडर 10 चैम्पियन रहे ! अब युवा सहज ग्रोवर साउथ अफ्रीका में पढ़ाई करते और छुट्टियां दिल्ली ओपन में व्यतीत कर रहे है
विष्णु प्रसन्ना ना सिर्फ एक अच्छे खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते है बल्कि अब उन्हे देश के बेहतरीन प्रशिक्षको में भी गिना जाता है
रूस के रोजूम इवान खेल के दौरान
कई बार बिरोधी की चाल नहीं बल्कि खुद की चाल भी आपको कुछ यूं चौंका देती है
सभी तस्वीरे देखने के लिए यहाँ क्लिक करे
देखे अब तक के सभी मुक़ाबले