तैयार हो जाये आ रहा है नॉर्वे शतरंज क्लासिकल
आखिरकार नॉर्वे शतरंज 2020 का आयोजन 5 अक्टूबर से होने जा रहा है । कोविड 19 के आने के बाद यह पहली बार होगा जब विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन समेत कई दिग्गज पहली बार ऑन द बोर्ड शतरंज खेलते हुए नजर आएंगे । हालांकि इस बार भारतीय दर्शको को पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद की कमी तो खलेगी । पिछले बार की तुलना मे इस बार 10 की जगह 6 खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे और डबल राउंड रॉबिन आधार पर 10 राउंड खेले जाएँगे । मेगनस कार्लसन एक बार फिर इस प्रतियोगिता के खिताब के प्रमुख दावेदार होंगे । कोविड 19 के बाद हो रहे इस पहले बड़े ऑन द बोर्ड मुक़ाबले की हर खबर पर हिन्दी चेसबेस इंडिया की खास नजर बनी रहेगी । पढे यह लेख
नॉर्वे सुपर ग्रांड मास्टर शतरंज मे खेलेंगे मेगनस कार्लसन
स्टावांगेर नॉर्वे ( निकलेश जैन ) कोविड 19 के आगमन के बाद पहली बार विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन ऑन द बोर्ड सुपर ग्रांड मास्टर क्लासिकल शतरंज खेलेते नजर आएंगे । कोविड 19 के बाद लगातार रद्द हुए बड़े शतरंज टूर्नामेंट मे नॉर्वे शतरंज का नाम नहीं जुड़ा और आयोजको नें खिलाड़ियों और सरकार की सहमति से इस टूर्नामेंट को आयोजित करने का निर्णय लिया है हालांकि 2019 के मुक़ाबले खिलाड़ियों की संख्या को घटा कर 10 से 6 कर दिया गया है । प्रतियोगिता मे विश्व चैम्पियन मेजबान नॉर्वे के मेगनस कार्लसन के अलावा
विश्व नंबर 2 अमेरिका के फबियानों करूआना
,अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन
पोलैंड के जान डूड़ा
फीडे के अलीरेजा फिरौजा
और नॉर्वे के पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन आर्यन तारी खेलते नजर आएंगे ।
सभी खिलाड़ी 5 अक्टूबर से शुरू हो रही इस प्रतियोगिता के लिए पहले ही नॉर्वे पहुँच चुके है फिलहाल आइसोलेट होकर तैयारी कर रहे है
16 अक्टूबर तक प्रतियोगिता मे हर खिलाड़ी आपस मे कुल 2 मुक़ाबले खेलेगा तो इस प्रकार कुल 10 राउंड का टूर्नामेंट होगा ।
कुल पुरूष्कार राशि 1.810.000 नोर्वयनियन क्रोनर (NOK) है .
Place #1 | NOK 700.000 |
Place #2 | NOK 370.000 |
Place #3 | NOK 230.000 |
Place #4 | NOK 180.000 |
Place #5 | NOK 170.000 |
Place #6 | NOK 160.000 |
वर्ष 2019 के नॉर्वे शतरंज के सभी मुक़ाबले