कार्लसन के नमस्कार से शुरू हुआ नॉर्वे शतरंज 2020
06/10/2020 -कब आखिरी बार आपने खिलाड़ियों को लकड़ी के बोर्ड पर चाल चलते ,शतरंज घड़ी दबाते और अपनी चाल चलते देखा था बहुत समय हुआ ना पर अच्छी बात यह है की आखिरकार लंबे इंतजार के बाद नॉर्वे क्लासिकल शतरंज का शुभारंभ हो गया । कोविड 19 के बाद से ऑन द बोर्ड शतरंज की यह सबसे बड़ी वापसी है और 6 माह 27 दिन बाद विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें असल के बोर्ड पर चाल चलते हुए अपने देश नॉर्वे में इसकी शुरूआत कर दी है । सभी खिलाड़ी सितंबर के अंतिम सप्ताह ही स्टावेंगर पहुँच गए थे और एकांतवास बिता रहे थे और पहले दिन के मुकाबलों और उनके परिणामों नें दुनिया भर के दर्शको को रोमांचित कर दिया । पहले दिन फीडे के युवा अलीरेजा फिरौजा और अमेरिका फबियानों करूआना नें सीधी जीत से सयुंक्त बढ़त बनाई तो कार्लसन और अरोनियन के बीच ड्रॉ रहने से अरमागोदेन के टाईब्रेक में कार्लसन नें बाजी मारी ! पढे यह लेख और देखे हिन्दी चेसबेस इंडिया का लाइव विडियो विश्लेषण