विदित चैस टूर QF - अर्जुन और प्रग्गानंधा में होगी टक्कर
05/03/2021 -भारतीय शतरंज जगत के दो बेहतरीन ग्रांड मास्टर आर प्रग्गानंधा और अर्जुन एरिगासी आज चैम्पियन चैस तौर के आगामी पड़ाव इंडियन ओपन मे जगह बनाने के लिए विदित टूर आपस मे क्वाटर फाइनल मुक़ाबले मे ज़ोर आजमाइश करते नजर आएंगे और अब देखना होगा की इनमें से कौन सेमी फाइनल मे जगह बनाता है । प्री क्वाटर फाइनल मुक़ाबले मे दो बड़े उलटफेर देखने को मिले जब पाँच बार के कॉमनवैल्थ चैम्पियन अभिजीत गुप्ता को आरोण्यक घोष नें तो , हर्षा भारतकोठी नें खिताब के प्रबल दावेदार रौनक साधवानी को मात देते हुए अगले दौर मे जगह बना ली । देखना होगा की आज अब कौन चार खिलाड़ी सेमी फाइनल मे अपनी जगह पक्की करते है । पढे यह लेख

