एशियन नेशंस कप क्वाटर फाइनल - भारत है तैयार
22/10/2020 -कल सुबह 11.30 बजे से एशियन नेशंस कप के अंतिम चार मे पहुँचने की दौड़ शुरू हो जाएगी और बेस्ट ऑफ टू के क्वाटर फाइनल मुकाबलो के बाद यह तय हो जाएगा की कौन कौन सी टीम सेमी फाइनल मे आपस मे टकराने जा रही है । टूर्नामेंट की शीर्ष वरीय टीम भारत अपने पिछले प्रदर्शन को पीछे छोड़ आगे बढ्ने की तैयारी करेगी । महिला वर्ग और पुरुष वर्ग मे भारत की नजरे होगी सेमी फाइनल पर । महिला वर्ग ग्रुप चरण मे लगातार छह जीत से शानदार बढ़े हुए मनोबल के साथ पहले स्थान पर रहे भारत आठवे स्थान पर रहे कीर्गिस्तान से खेलेगा तो पुरुष वर्ग मे किसी तरह टॉप सीड टीम भारत छठे स्थान पर रही थी और अब उसके सामने तीसरे स्थान पर रही मंगोलिया की टीम होगी । हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल पर प्रतियोगिता का लाइव प्रसारण सुबह 11 .15 से किया जाएगा । पढे यह लेख