chessbase india logo

ओलंपियाड D 5 : गुकेश ,अधिबन नें बी टीम को बनाया बेमिशाल, स्पेन को हराया,अर्जुन और तानिया भी चमके !

by Niklesh Jain - 03/08/2022

भारत के लिए 44वे शतरंज ओलंपियाड का पाँचवाँ दिन बेहतरीन रहा और भारत की तीन टीमों उम्मीद के अनुसार पदक की दौड़ में खुद को मजबूत किया है । सबसे पहले बात करते है भारत की बी टीम की जिसने प्रतियोगिता में ख़िताबी दावेदार स्पेन की टीम का किला ध्वस्त करते हुए पाँचवीं जीत के साथ टीम को पहले पायदान पर पहुंचा दिया है । भारत के लिए बी टीम में आज गुकेश नें शिरोव को तो अधिबन नें एडुयार्डो को पराजित कर अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की । महिला टीम में तानिया नें एक बार फिर सबसे महत्वपूर्ण जीत हासिल की और टीम को फ्रांस पर जीत दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई जबकि पुरुष वर्ग में अर्जुन नें यही भूमिका निभाते हुए भारत को रोमानिया पर जीत दिला दी । पढे यह लेख Photo: FIDE/Stev Bonhage

शतरंज ओलिम्पियाड पाँचवाँ दिन भारत की बी टीम बनी बेमिशाल स्पेन को हरा किया उलटफेर तानिया के दम पर महिला टीम की पाँचवीं जीत

44वें शतरंज ओलिम्पियाड में पाँचवाँ दिन भारत के लिए कुछ इतिहासिक परिणाम लेकर आया है और भारत की छह टीमों मे से चार टीमों नें इस कठिन राउंड को जीतकर पदक की संभावनाओं को मजबूत किया है और अब आने वाले मुकाबलों मे भारत के प्रदर्शन पर दुनिया की नजरे रहेंगी ।

युवा बी टीम का कमाल स्पेन का किला किया ध्वस्त

भारत की बी टीम को अब बेमिशाल टीम कहना ही उचित होगा क्यूंकी इस टीम नें खिताब की प्रबल दावेदार स्पेन को पराजित करते हुए सभी को चौंका दिया है । 

पहले बोर्ड पर डी गुकेश नें महान खिलाड़ी अलेक्सी शिरोव को पराजित करते हुए टीम को जीत दिलाने मे मुख्य भूमिका निभाई बल्कि अब वह विश्व रैंकिंग के हिसाब से आनंद और हरीकृष्णा के बाद भारत के तीसरे नंबर के खिलाड़ी बन गए है ।

देखे इंटरनेशनल मास्टर नूबेरशाह का खास विडियो विश्लेषण 

टीम के लिए जीत दिलाने में अधिबन भास्करन को बड़ा योगदान रहा और उन्होने एडुयार्डो इटूरिजागा को पराजित करते हुए टीम को दूसरा अंक दिलाया ,निहाल सरीन नें डेविड अंटोन को ड्रॉ रोका जबकि प्रग्गानंधा को संतोष लतासा से हार का सामना करना पड़ा ,इस प्रकार भारत स्पेन से 2.5-1.5 से जीतने में कामयाब रहा ।

 

तनिया की चौंथी जीत से भारत नें फ्रांस को हराया

टॉप सीड भारत की प्रमुख महिला टीम नें आज तनिया सचदेव के शानदार लय के चलते अपनी लगातार पाँचवीं जीत दर्ज की , भारत के लिए चौंथे बोर्ड पर खेलते हुए तानिया नें आन्द्रीया नवरोटेसकू को पराजित करते हुए टीम को जीत दिलाने में एक बार फिर मुख्य भूमिका निभाई 

कोनेरु हम्पी ,हरिका द्रोणावल्ली और आर वैशाली नें अपनी बाजिया ड्रॉ खेली और भारत फ्रांस से 2.5-1.5 से जीतने में कामयाब रहा । भारत की महिला बी टीम को जॉर्जिया से 3-1 से हार का सामना करना पड़ा जबकि सी टीम को ब्राज़ील नें ड्रॉ पर रोक लिया ।

अर्जुन की जीत से वापसी ,भारत नें रोमानिया को हराया

भारत की प्रमुख टीम के लिए आज का दिन अच्छा रहा ,कल फ्रांस से ड्रॉ खेलने के बाद आज भारत नें अर्जुन एरिगासी की एमिलियन मिरकेय के खिलाफ जीत से भारत की जीत का रास्ता खोला 

और हरीकृष्णा पेंटाला ,विदित गुजराती और एसएल नारायनन के ड्रॉ से रोमानिया को 2.5-1.5 से पराजित कर दिया । भारत की पुरुष की सी टीम नें कल की हार से उबरते हुए आज चिली को 2.5-1.5 से हराया ।

ओलंपियाड में आज पुरुष वर्ग के मुख्य मुकाबलों में अर्मेनिया नें इंग्लैंड को , यूएसए नें इज़राइल को पराजित किया जबकि महिला वर्ग में रोमानिया नें पोलैंड को मात दी जबकि उक्रेन और अजरबैजान के बीच मुक़ाबला ड्रॉ रहा ।

हिन्दी चेसबेस इंडिया की लाइव कोमेंटरी - पाँचवाँ दिन 

Rank after Round 5 - Open

Rk.SNoFED TeamTeamGames  +   =   -  TB1  TB2  TB3  TB4 
111IND
India 2IND25500109617,529
212ARM
ArmeniaARM550010771528
314UZB
UzbekistanUZB54109841727
42IND
IndiaIND54109791529
51USA
United States of AmericaUSA541097713,531
632CUB
CubaCUB5410972,515,526
713IRI
IranIRI541097114,527
810ENG
EnglandENG540188114,532
94ESP
SpainESP5401880,514,532
107NED
NetherlandsNED54018791627
1122ISR
IsraelISR5401878,515,529
1215FRA
FranceFRA532087815,528
1318CZE
Czech RepublicCZE54018731624
1426ITA
ItalyITA54018731529
1524GEO
GeorgiaGEO5401871,51626
165POL
PolandPOL5320868,513,529
1740KAZ
KazakhstanKAZ54018681523
1835LTU
LithuaniaLTU540186614,526
1933AUT
AustriaAUT54018651329
209GER
GermanyGER54018631426

 

Rank after Round 5 - Women

Rk.SNoFED TeamTeamGames  +   =   -  TB1  TB2  TB3  TB4 
11IND
IndiaIND5500108515,530
23GEO
GeorgiaGEO550010801529
320ROU
RomaniaROU5500107914,528
42UKR
UkraineUKR541098415,530
56AZE
AzerbaijanAZE5410983,515,530
610KAZ
KazakhstanKAZ54109801529
74POL
PolandPOL5401891,515,533
85FRA
FranceFRA54018811531
98GER
GermanyGER540188114,532
109ARM
ArmeniaARM5401880,516,526
1115BUL
BulgariaBUL5401880,51628
1212HUN
HungaryHUN540187514,529
1331PER
PeruPER54018691527
1419ISR
IsraelISR54018691427
1518SRB
SerbiaSRB540186614,526
1623CZE
Czech RepublicCZE540186613,528
1724VIE
VietnamVIE540186513,526
1811IND2
India 2IND254018631428
1921ENG
EnglandENG540186313,527
2047DEN
DenmarkDEN54018601524



Related news:
ओलंपियाड में खूब चमके भारत के FABULOUS 5

@ 13/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड में भारत नें पुरुष और महिला दोनों वर्गो में जीता कांस्य,उक्रेन और उज़्बेक नें जीता सोना

@ 11/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड R9 : सांसरोधी मुक़ाबले में प्रग्गा नें बचाई गोल्ड की उम्मीद

@ 08/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड R8 : बेमिशाल भारत नें यूएसए की 3-1 से लगाई क्लास

@ 07/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड R7 : दोनों वर्गो में भारत मजबूत पर आज है असली परीक्षा

@ 06/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड D6 : हम्पी लय में लौटी ,जॉर्जिया को हरा भारत शीर्ष पर,गुकेश और हरीकृष्णा भी जीते

@ 04/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड D 4 : गुकेश ,निहाल और तानिया ने नाम रहा दिन

@ 02/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड D 3 : युवा भारत के सामने पस्त हुआ स्विट्जरलैंड ,लगाई जीत की हैट्रिक

@ 01/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड D 2 : भारत के मजबूत कदम ,जीते सभी मुक़ाबले

@ 31/07/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड D1 : क्लीन स्वीप के साथ भारत की शुरुआत

@ 30/07/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड का आगाज : अच्छी शुरुआत पर होंगी भारत की नजरे !

@ 29/07/2022 by Niklesh Jain (hi)

Contact Us