
क्या आज विश्व चैंपियनशिप का दसवाँ राउंड लाएगा परिणाम ?
07/12/2024 -विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर आगे बढ़ रही है और अब तक खेले गए 9 मुकाबलों के बाद दोनों खिलाड़ी 4.5 अंको पर है । पिछले तीन मुकाबलों में गुकेश को कई मौको पर एक मजबूत स्थिति मिली पर उनके कुछ गलत आकलन और डिंग की बचाव करने की क्षमता नें परिणाम को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया है । टूर्नामेंट से पहले डिंग की आलोचना कर रहे आलोचको को डिंग नें अपने प्रदर्शन से जबाब दिया है तो वहीं गुकेश पर विश्व चैंपियनशिप के दबाव का असर कई मौको पर दिखा है पर वहीं कई मौको पर अपनी जुझारू क्षमता से उन्होने दुनिया को हतप्रभ किया है । खैर विश्व चैंपियनशिप में तो यह होगा ही उम्मीद है वह अंतिम बचे हुए मुक़ाबले में गुकेश अपनी पूरी ताकत से खेलेंगे ! परिणाम जो भी हो हमें आने वाले 5 खेलो में कई रोमांचक बाज़ियाँ देखने को मिलने वाली है । इस लेख में पढे पिछले तीन राउंड में क्या हुआ साथ ही आज के सीधे प्रसारण के बारे में जाने ! Photo: FIDE/En Chin An & Maria Emelianova