चैतन्य अवध तीसरी बार बने मध्य प्रदेश राज्य सीनियर शतरंज चैम्पियन

मध्य प्रदेश शतरंज इतिहास में एक नया रिकॉर्ड बना जब करीब 40 जिलों के 364 खिलाड़ियों नें प्रदेश की राजधानी भोपाल में सम्पन्न हुए राज्य सीनियर शतरंज स्पर्धा में प्रतिभागिता की , 2025 राज्य सीनियर का खिताब जबलपुर के चैतन्य अवध नें अपने नाम किया , चैतन्य नें कुल खेले गए 8 राउंड में 7.5 अंक बनाते हुए पहला स्थान हासिल किया । चैतन्य का यह तीसरा राज्य सीनियर का खिताब है इससे पहले उन्होने वर्ष 2018 ओर 2023 में भी सीनियर शतरंज का खिताब अपने नाम किया था । प्रतियोगिता का आयोजन भोपाल के कोलार स्थित होटल प्राइड में किया गया था जिसे बिलकुल किसी ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट के स्तर पर पूरी तरह से वातानुकूलित हाल में आयोजन किया गया । तीन दिवसीय इस आयोजन का उदघाटन मध्य प्रदेश शासन के खेल मंत्री विश्वास सारंग नें किया था । चैतन्य के अलावा कामद मिश्रा ,सूरज चौधरी और उत्कर्ष अग्रवाल नें शीर्ष चार में जगह बनाते हुए आगामी राष्ट्रीय सीनियर शतरंज में भाग लेने की पात्रता हासिल कर ली । पढे यह लेख , तस्वीरे : आयुष जैन / चैसबेस इंडिया