chessbase india logo

टाटा स्टील मास्टर्स 2024: R2: गुकेश की वे यी पर शानदार जीत

by Niklesh Jain - 15/01/2024

टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज के दूसरे दिन भी तीन परिणाम निकले , दूसरे दिन भारत के लिए शानदार खबर लेकर आया डी गुकेश का मुक़ाबला , जिसमें उन्होने चीन के वे यी को काले मोहरो से पराजित करते हुए टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की । फीडे कैंडिडैट के ठीक पहले गुकेश के लिए यह जीत उनके आत्मविश्वास को तो बढ़ाएगी ही साथ ही 13 राउंड के टूर्नामेंट का यह अनुभव भी उनके लिए  बेहद काम आएगा । वहीं फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा नें लगातार दूसरी जीत करते हुए एकल बढ़त बना ली है , अलीरेजा नें दूसरे राउंड में ईरान के परहम मघसूदलू को पराजित किया , नीदरलैंड के मैक्स दूसरे दिन जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी रहे उन्होने योर्डन फॉरेस्ट को मात दी , भारत के विदित गुजराती और आर प्रज्ञानन्दा नें लगातार दूसरे दिन अपनी बाज़ियाँ ड्रॉ खेली । पढे यह लेख Photos by Jurriaan Hoefsmit

टाटा स्टील मास्टर्स : गुकेश नें दी चीन के वे यी को मात

विज्क आन जी , नीदरलैंड , 86वें टाटा स्टील सुपर ग्रांड मास्टर्स शतरंज के दूसरे दिन खेले गए सात मुकाबलों में कुल 3 के परिणाम जीत और हार के तौर पर सामने आए जबकि चार मुक़ाबले बेनतीजा रहे । दूसरे दिन भी फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा नें शानदार जीत दर्ज की उन्होने इस मैच में सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए बर्लिन डिफेंस ओपनिंग में 43 चालों में खेल अपने नाम किया 

अलीरेजा की यह लगातार दूसरी जीत रही और फिलहाल उन्होने एकल बढ़त बना ली है ।

देखना ना भूले क्या हुआ दूसरे दिन के खेल में आज की क्लास में 

दिन की दूसरी जीत रही भारत के डी गुकेश के नाम जिन्होने चीन के वे यी पर काले मोहरो से इटेलिअन ओपनिंग में शानदार जीत दर्ज की ,

गुकेश इस जीत के साथ ही सयुंक्त दूसरे स्थान पर पहुँच गए है

एक और मुक़ाबले में नीदरलैंड के मैक्स वार्मेर्दन नें हमवतन योर्डन वान फॉरेस्ट को पराजित किया ।

अन्य चार मुकाबलों में भारत के विदित गुजराती नें नीदरलैंड के अनीश गिरि से ,

भारत के आर प्रज्ञानन्दा नें उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक से 

रूस के यान नेपोमनिशी नें चीन की महिला विश्व शतरंज चैम्पियन जू वेंजून से

और चीन के डिंग लीरेन नें जर्मनी के अलेक्ज़ेंडर दोनचेंकों से बाजी ड्रॉ खेली ।

देखे राउंड 2 के सभी मुक़ाबले 

राउंड 2 के परिणाम 




Contact Us