chessbase india logo

वे यी बने टाटा स्टील मास्टर्स विजेता , गुकेश उपविजेता

by Niklesh Jain - 29/01/2024

भारत के ग्रांड मास्टर् डी गुकेश नें टाटा स्टील मास्टर के उपविजेता का स्थान हासिल किया है , हालांकि गुकेश अंतिम क्लासिकल मुक़ाबला जीतकर गुकेश टाईब्रेक के पहले शीर्ष स्थान पर थे पर टाईब्रेक फाइनल में उन्हे वे यी से हार का सामना करना पड़ा और वे यी टाटा स्टील मास्टर्स जीतने वाले पहले  चीन के खिलाड़ी बन गए है । इससे पहले गुकेश नें टाईब्रेक के पहले चरण में मेजबान नीदरलैंड के अनीश गिरि को मात देते हुए  फाइनल टाईब्रेक में जगह बनाई थी । वहीं 13वे राउंड में गुकेश नें ईरान के परहम मघसूदलू को मात देते हुए अपने क्लासिकल टूर्नामेंट का शानदार अंत किया , कल जीतकर बढ़त में शामिल होने वाले भारत के विदित गुजराती को अंतिम राउंड में वे यी से हार का सामना करना पड़ा जबकि प्रज्ञानन्दा नें फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा से बाजी ड्रॉ खेली । उजेब्किस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव और  अनीश गिरि नें भी अंतिम दिन जीत दर्ज कर टूर्नामेंट का अंत किया । पढे यह लेख 

वे यी नें जीता टाटा स्टील मास्टर्स , गुकेश बने उपविजेता

विज्क आन जी , नीदरलैंड ।  86वें टाटा स्टील सुपर ग्रांड मास्टर्स के फाइनल टाईब्रेक में भारत के डी गुकेश को पराजित करते हुए चीन के ग्रांड मास्टर वे यी नें खिताब जीत लिया है

, वे यी नें टाईब्रेक में उज़्बेक्सितान के ग्रांड मास्टर नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव को पराजित किया 

गुकेश नें नीदरलैंड के ग्रांड मास्टर और पूर्व विजेता अनीश गिरि को पराजित करते हुए फाइनल टाईब्रेक में जगह बनाई थी ।

इससे पहले अंतिम 13वे क्लासिकल राउंड में गुकेश नें ईरान के परहम मघसूदलू को पराजित करते हुए अपने टूर्नामेंट का 8.5 अंक बनाकर शानदार अंत किया

इस जीत के साथ ही गुकेश अब 2743 अंको पर पहुँच गए है 

गुकेश को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी अवार्ड भी दिया गया 

कल जीत दर्ज करने वाले विदित गुजराती को अंतिम राउंड में वे यी से हार का सामना करना पड़ा जबकि

प्रज्ञानन्दा नें फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा से बाजी ड्रॉ खेलकर टूर्नामेंट का सफल अंत किया । विदित और प्रज्ञानन्दा दोनों 7.5 अंक बनाकर सयुंक्त पांचवें स्थान पर रहे ।

अन्य परिणामों में उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव नें जर्मनी के अलेक्ज़ेंडर दोनचेंको को तो नीदरलैंड के अनीश गिरि नें नीदरलैंड के मैक्स वार्मेर्दन को पराजित किया जबकि चीन के डिंग लीरेन नें हमवतन जू वेंजून से रूस के यान नेपोमनिशी नें नीदरलैंड के यौर्डन फॉरेस्ट से ड्रॉ खेला ।

टाटा स्टील के बाद भारतीय खिलाड़ियों की औसत रेटिंग दुनिया की सर्वश्रेष्ठ बनने की ओर अग्रसर है 

टाईब्रेक के पहले की रैंकिंग 



Contact Us