टाटा स्टील इंडिया ब्लिट्ज़ - हरिका नें दिखाया दम
टाटा स्टील इंडिया महिला शतरंज में इस बार इस बात की पूरी संभावना दिख रही है की शायद इस बार दोनों खिताब भारतीय खिलाड़ी ही जीत जाये । रैपिड का खिताब दिव्या देशमुख नें जीता और अब उसके ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट के पहले दिन हरिका द्रोणावल्ली नें शानदार खेल दिखाते हुए वर्तमान विश्व चैम्पियन चीन की जू वेंजून के साथ सयुंक्त बढ़त बना ली है , पहले दिन खेले गए 9 ब्लिट्ज़ मुकाबलों के बाद दोनों खिलाड़ी 6.5 अंक बनाकर सबसे आगे चल रही है । आज अंतिम दिन 9 और मुक़ाबले खेले जाएँगे और देखना होगा की क्या हरिका अपनी बढ़त को कायम रख पाती है । अन्य भारतीय खिलाड़ियों में ग्रांड मास्टर कोनेरु हम्पी और दिव्या देशमुख भी 5 अंक बनाकर ख़िताबी दौड़ में कायम है । पढे यह लेख देखे मुक़ाबले । फोटो - आईए विवेक सोहानी
टाटा स्टील इंडिया ब्लिट्ज़ महिला शतरंज : हरिका को सयुंक्त बढ़त
कोलकाता । टाटा स्टील इंडिया रैपिड और ब्लिट्ज इंटरनेशनल शतरंज में रैपिड के बाद आज ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट के मुक़ाबले खेले गए । 3 मिनट + 2सेकंड के टाइम कंट्रोल में आज राउंड रॉबिन आधार पर खिलाड़ियों के बीच 9 राउंड हुए जिसके बाद 6.5 अंको पर भारत की हरिका द्रोणावल्ली और वर्तमान विश्व चैम्पियन चीन की जू वेंजून सयुंक्त रूप से बढ़त पर चल रही है ।
कल फिर से एक बार 9 राउंड और खेले जाएँगे । हरिका नें आज 5 जीत 3 ड्रॉ के परिणाम हासिल किए जबकि उनकी एकमात्र हार उन्हे कोनेरु हम्पी से मिली आखिरी राउंड में रूस की पोलिना शुवालोवा पर उनकी जीत खास रही ।
ब्लिट्ज़ के पहले दिन के खेल के बाद भारत की कोनेरु हम्पी और दिव्या देशमुख 5 अंक , रूस की पोलिना 4.5 अंक ,यूएसए की इरिना कृश और भारत की सविता श्री 4 अंक ,उक्रेन की एना उसेनीना और भारत की वन्तिका अग्रवाल 3.5 अंक और जॉर्जिया की नीनों बताश्विली 2.5 अंक बनाकर खेल रही है ।