टाटा स्टील इंडिया रैपिड : मकसीम नें बनाई एकल बढ़त
टाटा स्टील इंडिया रैपिड शतरंज के दूसरे दिन तीन और राउंड खेले गए और दूसरे दिन के बाद खेले गए कुल 6 राउंड के बाद 4.5 अंक बनांकर फ्रांस के मकसीम लागरेव एकल बढ़त पर पहुँच गए है । मकसीम दूसरे दिन सबसे ज्यादा अंक बनाने वाले खिलाड़ी रहे और उन्होने दो जीत और एक ड्रॉ के साथ अपने स्कोर मे 2.5 अंक जोड़े और अब जबकि तीन राउंड बाकी है देखना होगा की पूर्व विश्व ब्लिट्ज चैम्पियन यह खिताब अपने नाम कर पाएंगे । दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों के बीच भी कई रोमांचक मुक़ाबले देखने को मिले ,दूसरे दिन विदित नें गुकेश को , अर्जुन नें विदित को ,हरीकृष्णा नें प्रज्ञानन्दा को पराजित किया ,फिलहाल रद्जाबोव 4 अंक बनाकर दूसरे तो प्रज्ञानन्दा , विदित और गुकेश 3 अंक बनाकर खेल रहे है । पढे यह लेख , देखे मुक़ाबले फोटो - IA Vivek Sohani
टाटा स्टील इंडिया रैपिड शतरंज : मकसीम लागरेव नें बनाई एकल बढ़त
दूसरे दिन मकसीम नें जर्मनी के विन्सेंट केमर और उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक को पराजित किया और भारत के डी गुकेश से मुक़ाबला ड्रॉ खेला ।
अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव नें दूसरे दिन अपने स्कोर मे 2 अंक जोड़े और 4 अंक बनाकर वह दूसरे स्थान पर चल रहे है । उन्होने भारत के पेंटाला हरीकृष्णा और रूस के अलेक्ज़ेंडर को हराया
जबकि भारत के विदित गुजराती से उन्हे हार का सामना करना पड़ा । विदित नें दूसरे दिन गुकेश को भी पराजित किया
और विदित को अर्जुन से हार का सामना करना पड़ा
भारतीय खिलाड़ियों में दूसरे दिन के खेल के बाद
गुकेश , विदित
और प्रज्ञानन्दा 3 अंक बनाकर सयुंक्त तीसरे स्थान पर चल रहे है जबकि अर्जुन 2.5
और हरीकृष्णा 2 अंक बनाकर खेल रहे है ।