क्या अब्दुसत्तारोव जीतेंगे टाटा स्टील मास्टर्स ?
भारतीय खिलाड़ियों के मिले जुले प्रदर्शन के बीच उज्बेकिस्तान के 18 वर्षीय युवा ग्रांड मास्टर अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक टाटा स्टील मास्टर्स 2023 का खिताब जीतने के बेहद करीब पहुँच गए है और अब जबकि सिर्फ अंतिम राउंड खेला जाना बाकी है उनके पास आधा अंक की बढ़त के साथ शतरंज का विम्बलडन कहे जाने वाले इस टूर्नामेंट में विजेता बनने का एक सुनहरा मौका है । 12 राउंड वैसे दो परिणाम लेकर आया ,भारत के अर्जुन एरिगासी को टूर्नामेंट में अपनी एक और हार का सामना करना पड़ा और परहम से हारकर वह अंक तालिका में आखिरी पायदान पर पहुँच गए है और ऐसी मुश्किल स्थिति में उन्हे अंतिम राउंड में कार्लसन से टक्कर लेना होगी । रिचर्ड रापोर्ट नें डिंग लीरेन को हराकर एक और जीत दर्ज की । भारतीय खिलाड़ियों में प्रज्ञानन्दा नें विश्व चैम्पियन को ड्रॉ पर रोका तो गुकेश नें अरोनियन से आधा अंक बांटा । पढे यह लेख 📸 Lennart Ootes & Jurriaan Hoefsmit
टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज – अब्दुसत्तारोव खिताब जीतने के करीब
वाई कान जी ,नीदरलैंड . शतरंज का विम्बलडन कहे जाने वाले टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज के 85वे संस्करण का खिताब कौन जीतेगा इसका जबाब मिलने मे अभी भी अंतिम राउंड बाकी है पर 12 राउंड के बाद उज्बेकिस्तान के युवा खिलाड़ी अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक इसे जीतने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे है ।
12 वे राउंड में अब्दुसत्तारोव नें यूएसए के वेसली सो से ड्रॉ खेलते हुए 8 अंको के साथ अपनी एकल बढ़त को कायम रखा है ।
भारतीय खिलाड़ियों में प्रज्ञानन्दा नें लगातार दो हार से उबरते हुए विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन से ड्रॉ खेला
तो डी गुकेश नें अरोनियन को बराबरी पर रोका
जबकि अर्जुन एरिगासी को एक और हार का सामना करना पड़ा उन्हे ईरान के परहम मघसूदलू नें मात दी ।
अन्य परिणामो में नीदरलैंड के अनीश गिरि ने हमवतन जॉर्डन फॉरेस्ट से , यूएसए के फबियानों करूआना जर्मनी के विन्सेंट केमर से बाजी ड्रॉ खेली
जबकि रोमानिया के रिचर्ड रापोर्ट नें चीन के डिंग लीरेन को हराया । अंतिम राउंड के पहले अब्दुसत्तारोव 8 अंक , अनीश 7.5 अंक तो कार्लसन और वेसली 7 अंको पर खेल रहे है ।
देखे राउंड 12 के सभी मुक़ाबले