टाटा स्टील मास्टर्स 2023 का हुआ आगाज
टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज 2023 का आगाज हो गया है , शतरंज के सबसे प्रतिष्ठित शतरंज टूर्नामेंट में शामिल टाटा स्टील का यह 85वां संस्करण है , प्रतियोगिता के पहले राउंड की शुरुआत इस प्रतियोगिता को पाँच बात जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले पूर्व विश्व चैम्पियन और वर्तमान फीडे उपाध्यक्ष विश्वनाथन आनंद नें टूर्नामेंट के इतिहासिक घंटे को बजाकर की । पहले दिन के बाद चीन के डिंग लीरेन और उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक एक अंक बनाकर शुरुआती बढ़त पर चल रहे है । डिंग नें गुकेश को तो अब्दुसत्तारोव नें रोमानिया के रिचर्ड रापोर्ट को पराजित किया । पहले दिन अन्य सभी मुक़ाबले ड्रॉ पर समाप्त हुआ । दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों में अर्जुन ,प्रज्ञानन्दा और गुकेश क्रमशः वेसली सो ,लेवोन अरोनियन और अनीश गिरि से मुक़ाबला खेलेंगे । पढे यह लेख । Photo 📸 Lennart Ootes & Jurriaan Hoefsmit
टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज – चीन के डिंग लीरेन से हारे गुकेश
वाई कान जी ,नीदरलैंड । शतरंज का विम्बलडन कहे जाने वाले टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज के 85वे संस्करण की शुरुआत भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें टूर्नामेंट की इतिहासिक घंटी को बजा कर किया । इस प्रतियोगिता को पाँच बार जीत चुके आनंद इस बार यहाँ फीडे के उपाध्यक्ष के तौर पर पहुँचें थे ।
हालांकि भारत के लिहाज से पहला दिन बहुत अच्छा नहीं बीता और प्रतियोगिता के शीर्ष भारतीय खिलाड़ी डी गुकेश को विश्व नंबर दो खिलाड़ी चीन के डिंग लीरेन से हार का सामना करना पड़ा ।
सफ़ेद मोहरो से खेल रहे गुकेश को डिंग के खिलाफ क्वीन्स इंडियन ओपनिंग में 35 चालों में हार स्वीकार करनी पड़ी ।
भारत के अर्जुन एरिगासी और आर प्रज्ञानन्दा को पहले राउंड में आपस में ही मुक़ाबला खेलना था और दोनों के बीच बाजी गुर्न्फ़ील्ड ओपनिंग में 40 चालों में बराबरी पर समाप्त हुई ।
उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक ने रोमानिया के रिचर्ड रापोर्ट को हराकर शानदार शुरुआत की ।
बाकी के मुकाबलों में विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन ने यूएसए के लेवोन अरोनियन से बाजी ड्रॉ खेली , इस मैच में अरोनियन का डिफेंस लाजबाब था
यूएसए के फबियानों करूआना ने नीदरलैंड के अनीश गिरि से ,
नीदरलैंड के जॉर्डन फॉरेस्ट ने यूएसए के वेसली सो से और ईरान के परहम मघसूदलू ने जर्मनी के विन्सेंट केमर से पहले राउंड मे बाजी ड्रॉ खेली ।
चैलेंजर में वैशाली नें ड्रॉ खेलकर शुरुआत की तो
अधिबन नें भी अमीन तबातबाई से बाजी ड्रॉ खेली
चैलेंजर में यूएसए के अभिमन्यु मिश्रा और नीदरलैंड के नीदरलैंड के मैक्स वरमेरदम जीत दर्ज करने में सफल रहे
पहले दिन के मास्टर्स के सभी मुक़ाबले